फूटा भ्रष्टाचार का फव्वारा
धरातल पर फेल जल जीवन मिशन योजना
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पानी की टंकी
टंकी के कई हिस्सों में पड़ी दरारें
दो साल पहले बनी थी टंकी
अब पानी का रिसाव लागातार जारी
जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी !
मस्कार.. सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना धरातल पर दम तोड़ रही है..टंकी से भ्रष्टाचार के पानी का रिसाव हो रहा है..महज 2 साल पहले बनी पानी की टंकी की दशा आज इतनी दयनीय है, बावजूद जिम्मेदार निरीक्षण करना तक मुनासिब नहीं समझते..क्या है पूरा मामला…
मामला डिंडौरी से है जहां…PHE विभाग के अफसर और ठेकेदारों की मनमानी के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना धरातल पर दम तोड़ रही है..ताजा मामला डिंडौरी जिले के कुसेरा गांव का है जहां दो साल पहले बनी टंकी से पानी का रिसाव जारी है…पानी की टंकी के कई हिस्सों में दरारें पड़ चुकी है..जिसके चलते पानी का रिसाव लगातार जारी है…पानी टंकी के लिए बनाई गए सीढ़ी भी हिलने लगी है..और एक तरफ झुक गई है,जिससे आने वाले समय मे क्षतिग्रस्त होने की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ गई है…अब सवाल ये उठता है आखिरकार क्यों बनाते समय जिले के अधिकारी निरक्षण करने नहीं पहुचे या यूं कहें की ठेकेदार को खुली छूट दी गई है |