ठेकेदार की मनमानी से परेशान रहवासी
घटिया नाली निर्माण कार्य का लगाया आरोप
पार्षदों,पार्षद प्रतिपक्षों ने किया विरोध
बावजूद ठेकेदार कर रहा मनमानी
नहीं हो रहा गुणवत्तापूर्ण कार्य
पार्षदों ने नप अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बेटमा में ठेकेदार की मनमानी कुछ इस तरह बढ़ती जा रही है..कि शायद पार्षदों और पार्षद प्रतिपक्षों द्वारा शिकायत की हिदायत भी काम नहीं आ रही है..ठेकेदार पर घटिया नाली निर्माण कार्य का आरोप है..क्या है पूरा मामला….
बेटमा में घटिया निर्माण कार्य को लेकर पार्षदों द्वारा विरोध जताने के बावजूद भी..घटिया निर्माण कार्य चलता रहा..अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है.. बेटमा नगर परिषद में पार्षद नेता प्रतिपक्ष और कई पार्षद प्रतिनिधि मुख्य नगर परिषद अधिकारी के पास पहुंचे..और वार्ड क्रमांक 2 अयोध्या बस्ती क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की जांच करवाने और ठेकेदार का भुगतान रोकने को लेकर ज्ञापन दिया..बता दें कि कांग्रेस पार्षदों द्वारा निर्माण कार्य को घटिया बताते हुए ठेकेदार के साथ इंजीनियर की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है.. इस मामले में बेटमा नगर परिषद इंजीनियर को भी अवगत करवाया गया.. वहीं पार्षदों और प्रतिपक्षों ने कहा कि,अगर अब सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टर से शिकायत की जाएगी…