CM बोले- इस वक्त पूरी कांग्रेस होल्ड पर है, पहले अपना घर संभालें सीएम साहब | DEBATE |

क्षेत्रीय देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

निमाड़ के कद्दावर नेता हैं अरुण यादव

अरुण यादव को कमलनाथ ने दिया झटका

अरुण यादव के समर्थक को किया होल्ड

अरुण यादव के समर्थक को किया होल्ड

रीवा और सीधी जिलाध्यक्ष भी होल्ड पर

कांग्रेस की गुटबाजी पर शिवराज का तंज

‘राहुल और कमलनाथ के नेतृत्व में होल्ड पर कांग्रेस’

‘कांग्रेस ने झूठे वचन पत्र पर मांग वोट’

CM बोले- इस वक्त पूरी कांग्रेस होल्ड पर है

अरुण यादव के समर्थक को किया होल्ड

केके मिश्रा ने किया पलटवार

‘पहले अपना घर संभालें सीएम साहब’

जिलाध्यक्षों के होल्ड पर बोले कमलनाथ

‘दिल्ली तक शिकायतें हुईं है’

‘शिकायत के बाद किया होल्ड’

‘लोग नाखुश थे इसलिए जांच करा लेंगे’

खंडवा और खरगोन, रीवा और सीधी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को होल्ड करने के कांग्रेस के फैसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है…उन्होंने कहा…राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस ही होल्ड पर रखी हुई है…नियुक्ति करते हैं और होल्ड कर देते हैं… जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है…सीएम शिवराज ने राहुल गांधी से पूछा है कि भारत जोड़ो यात्रा में भारत को तोड़ने वाले क्यों थे…बता दें खंडवा में

नवनियुक्त शहर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को होल्ड कर दिया गया है..फैसला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया… इसी साल पूर्व पीसीसी चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव के करीबी मनोज भरतकर को ग्रामीण जिला अध्यक्ष.. और शहर अध्यक्ष के पद पर मोहन ढाकसे की नियुक्ति हुई थी..लेकिन नियुक्ति होल्ड होने से निमाड़ कांग्रेस के कद्दावर नेता यादव को झटका लगा है…रीवा और सीधी जिलाध्यक्ष भी होल्ड पर है … वहीं मुख्यमंत्री के आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा उन्हें अपना घर देखना चाहिए..क्योंकि 8 महिने आद उनकी विदाई तय है…ऐसे में सरकार जाने के भय से सीएम संतुलन खो चुके हैं…वहीं कमलनाथ ने कहा उधर, पार्टी के फैसले पर कमलनाथ ने उमरिया में कहा, लोगों ने दिल्ली में शिकायतें की हैं। लोग नाखुश थे, तो कहा जांच करा लेते हैं, इसलिए होल्ड कर दिए।