राज्यसभा में पीएम मोदी का जवाब
धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का दिया जवाब
कांग्रेस पर कसा तंज
कहा- उनके पास कीचड़, मेरे पास गुलाल
‘उन्होंने मेंरे उपर उछाला, मैंने उनपर उछाला’
‘ उनके कीचड़ से मेरा कमल खिला’
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया… इस दौरान विपक्ष पर जम कर निशाना साधा… पीएम के जवाब के दौरान विपक्षी सांसद मोदी-अड़ानी भाई-भाई के नारे लगाते रहे… और पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कीचड़ और गुलाल की बात की… तो आइए शुरु करते हैं… कीचड़ और गुलाल…
पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया… जवाब से पहले विपक्ष ने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे लगाए… विपक्ष की नारेबाजी पर पीएम मोदी ने पलटवार किया… पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोगों का व्यवहार निराशाजनक है… उन्होंने कहा कि कीचड़ उसके पास था… मेरे पास गुलाल… जिसके जो भी पास था, उसने दिया उछाल… मोदी ने कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा…. हमारी सफलता में आपके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता….
पीएम ने कहा, आजादी से पहले अब तक हमारे सरकार में आने तक सिर्फ 3 करोड़ घरों तक नल से जल मिलता था… पिछले तीन चार साल में 11 करोड़ घरों को नलों से जल मिल रहा है… भारत पानी की समस्या, जो हर परिवार की समस्या होती है… जिसके बिना जीवन नहीं चल सकता…. हमने उसे खत्म करने की दिशा में काम किया….
बैंक खातों के बारे में बताते हुए पीएम ने कहा… इस देश के आधे से ज्यादा लोग बैंकों के दरवाजों तक नहीं पहुंच पाए, हमने परमानेंट समाधान निकाला… पिछले 9 साल में ही 48 करोड़ जनधन बैंक खाते खोले गए…. इनमें से 32करोड़ बैंक खाते ग्रामीण और छोटी जगहों पर खुले हैं |