बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ
कमलनाथ के ताबड़ तोड़ दौरे
बीजेपी की सीट पर कांग्रेस की नजर
क्या कांग्रेस ढहाएगी बीजेपी का किला
बीजेपी के किले पर कांग्रेस की नजर
सेक्टर मंडलम और बूथ पर होगी बैठकें
सीहोर पहुंचे कमलनाथ
चिंतामन के दर्शनों से चुनावी शंखनाद
28 साल बाद CM शिवराज के गढ़ में गरजे कमलनाथ
बोले- ‘विकास यात्रा नहीं, 190 दिन बाद…
मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं…भाजपा को पटखनी देने के लिए कमलनाथ ने एक खास प्लान बनाया है… इसके तहत कांग्रेस, बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र पर खास फोकस कर रही है…उमरिया शिवपुरी का दौरा पूर्व सीएम कमलनाथ कर चुके हैं…अगले कुछ दिनों में पन्ना सहित दूसरे जिलों का दौरा करेंगे..ये वो क्षेत्र हैं जो बीजेपी का गढ़ माना जाता है…सीहोर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रहे हैं…कमलनाथ ने कहा कि इनको तो 190 दिन बाद हिसाब यात्रा निकालनी पड़ेगी…उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा नहीं, बल्कि विनाश यात्रा है. कमलनाथ ने कहा कि हमारे सामने चुनौती है नौजवानों के भविष्य की, भविष्य में नौजवान ही मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे. नाथ ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि साढ़े 11 महीने हमारी सरकार रही. मेरे पास साढ़े 11 महीने थे. मैंने कौनसा पाप, कौन सी गलती की थी. हमने तो कांग्रेस की नीति और नियत का परिचय दिया था…