यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023
समापन के लिए लखनऊ पहुंची राष्ट्रपति
राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत
पर्यावरण मंत्री ने समिट को किया संबोधित
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर की बात
चमक रहा है उत्तर प्रदेश कृष्णपाल मलिक
नमस्कार… NEWS HOUR के खास कार्यक्रम में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा… आज यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंच गई हैं… अमौसी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया… इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित यूपी कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहे… राष्ट्रपति इंवेस्टर्स समिट का समापन करेंगी… इसके अलावा शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी…यह पहला मौका है जब वह एक राष्ट्रपति के रूप में लखनऊ पहुंची हैं… इस समिट के अंतिम दिन कई कार्यक्रम हुए… जिनमें उत्तर प्रदेश के मंत्रियों ने उत्तर प्रेदश की सराहना की…
उत्तर प्रदेश के वन और पर्यावरण राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना सहित कई मंत्रियों ने समिट को संबोधित किया… पर्यावरण राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि योगीराज से पहले और अब के यूपी में बदलाव आ गया है…. 2017 से पहले जहां से अंधेरा शुरू होता था, सड़कों पर गड्ढे शुरू होते थे, कानून व्यवस्था खराब थी, वह उत्तर प्रदेश होता था पर आज सब कुछ बदल गया… यहां एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डे, कानून व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था है. उद्योगों का अब यहां सम्मान है. पहले निवेशक कानून व्यवस्था के कारण नहीं आता था, पर आज उसे सम्मान व सुरक्षा भी मिल रही है… उसका पैसा सुरक्षित ही नहीं, बल्कि तेजी से बढ़ भी रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक ने बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उद्यमियों को साधुवाद दिया… कहा कि आप प्रदेश में निवेश करेंगे तो पश्चाताप नहीं, बल्कि गौरव की अनुभूति होगी… क्योंकि यह चमकता उत्तर प्रदेश है… सीएम योगी के नेतृत्व में 2017 से लेकर अब तक यह प्रदेश उत्तम प्रदेश कहलाने लगा. 2027 तक सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश बनाने में आपका भी सहयोग चाहिए. मौसम हो या माहौल, उद्योग हो या बाजार, यूपी निवेश का सबसे अच्छा गंतव्य है. मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी आपके साथ हैं. अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में 20 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं. इस दौरान वसुधा फाउंडेशन के सीईओ श्रीनिवास कृष्णास्वामी, एईईई के वरिष्ठ निदेशक प्रमोद सिंह, जीआईजे़ड इंडिया की प्रोग्राम डायरेक्टर व टीम लीडर डॉ. रचना अरोरा और एमडीएफ के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने भी विचार रखे. अंत में अतिथियों व आगंतुकों को ओडीओपी उपहार भेंट किए गए