विकास के नाम पर धांधली लाखों रुपए का गबन विकास अधूरा, ग्रामीणों ने लगाए आरोप | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य विदेश

विकास के नाम पर धांधली

लाखों रुपए का गबन,विकास अधूरा

ग्रामीणों ने लगाए आरोप

रोजगार सहायक,सचिव पर लगाए आरोप

स्वच्छता के नाम पर लगाए बिल

ग्राम पंचायत में पसरी गंदगी

बंडा में पंचायतों के विकास के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है..  जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भेड़ाखास में..ग्राम पंचायत और आंगनवाड़ी की बाउंड्री वॉल भी रिकॉर्ड में बन गई..और पूरा पैसा भी निकाल लिया गया..यह आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हैं..वही ग्रामीणों ने एक सचिव पर भी आरोप लगाए हैं..उनका कहना है कि उन्होंने सचिव को कभी देखा ही नहीं है..वही भेड़ाखास में स्वच्छता के नाम पर भी बिल लगाए गए हैं..लेकिन ग्राम पंचायत में कहीं भी स्वच्छता नजर नहीं आती..इतना ही नहीं रोजगार सहायक के पद को लेकर भी धांधली है..रोजगार सहायक के पद पर महिला पदस्थ हैं..लेकिन सारे काम उनका पति संभाल रहा है..साथ ही ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए कि..पहले पंचायत में चार टैंकर थे..लेकिन आज नए सरपंच के चार्ज में..एक टैंकर मिला है..तीन टैंकर गोल हैं…