गरीबों के हक पर डाला जा रहा डाका
पीएम आवास योजना में किया घोटाला
पात्र की जगह अपात्र लोगों को मिला लाभ
पात्र हितग्राहियों की सूची में किया हेरफेर
ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत
सीएमओ-पार्षद ने किया अभद्र व्यवहार
इंट्रो-सरकार एक ओर जहां हर गरीब के हित में काम कर रही है…तमाम योजनाएं भी संचालित कर रही है…ताकि गरीब तबके के लोग आसानी से अपनी जिदंगी जी पाए…लेकिन धरातल पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों को शायद ये गवारा नहीं…इसलिए सरकार की जनहित में सुचारू योजना को पलीता लगा रहे है…ऐसा ही मामला गोहद से देखने को मिला…जहां प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को हटाकर अपात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े गए…क्या है पूरा मामला विस्तार से जानेंगे…तो आइए शुरू करते है जनमुद्दा…
एंकर-गोहद नगरपालिका के वार्ड क्र. 1 में बैठे भ्रष्ट अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के लालच का शिकार मासूम जनता हो रही है…जहां पैसों के लालच में गरीबों से उनके हक का आवास छीना जा रहा है…सरकार ने गरीबों के लिए पीएम आवास योजना का शुभारंभ किया था…जिससे की हर व्यक्ति को उसके सपनों का घर मिल सके…और हर परिवार के उपर छत हो…लेकिन चंद पैसों के लालच में आकर गोहद में जनप्रतिनिधी और अधिकारियों ने पात्र लोगों के नाम हटाकर अपात्र लोगों के नाम सूची में जोड़ दिए…जिससे अब पात्र हितग्राहि योजना से वंचित रह गए…हितग्राहियों का कहना है की गरीबो का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृती सूची में आ गया था…लेकिन उसके बाद सूची में हेरफेर कर पात्र हितग्राहियों की जगह अपात्र लोगों के नाम जोड़ दिए…और उन्हें योजना का लाभ दिया गया…जिसके बाद पीड़ितों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की…लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई…और तो और सीएमओ और पार्षद ने पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार किया…