येलाबुरगा में ‘कतील’ का एलान
कतील के निशाने पर टीपू के अनुयायी
कहा- जंगलों में खदेड़ दो
ओवैसी का कतील पर पलटवार
कहा- यह तो दंगे का आमंत्रण है
कर्नाटक के बीजेपी चीफ नलिन कुमार कतील टीपू सुल्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है… कतील का कहना है कि टीपू सुल्तान के सभी उत्साही अनुयायियों को जिंदा नहीं रहना चाहिए… टीपू सुल्तान के वंशजों को खदेड़ कर जंगलों में भेज देना चाहिए… कतील येलाबुरगा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे… और वहीं यह बयान दे डाला…
कर्नाटक बीजेपी चीफ का बयान
टीपू सुलतान के अनुयायियों पर साधा निशाना
कहा- इन्हें जंगलों में खदेड़ दो
बीजेपी चीफ के बयान पर ओवैसी का पलटवार
कहा- यह तो दंगे के लिए सीधे आमंत्रण है
कर्नाटक बीजेपी चीफ को टीपू सुल्तान बार-बार टिसते रहते हैं…कतील को सुल्तान फूटी आंखो से नहीं सुहाते… चुनावों में तो वे टीपू सुल्तान के खिलाफ और मुखर हो जाते हैं… अभी महिने भर पहले उन्होंने बयान दिया था कि यह कर्नाटक विधानसभा चुनाव टीपू सुल्तान बनाम सावरकर पर लड़ा जाएगा… और अब टीपू सुल्तान के अनुयायियों पर प्रहार किया है…कतील का कहना है राज्य के लोगों को सोचना चाहिए कि वह भगवान राम और हनुमान के भक्तों को चाहते हैं या फिर टीपू के वंशजों को। मैं हनुमान की धरती से चुनौती देता हूं कि जो लोग टीपू को प्यार करते हैं, वो यहां रहने नहीं चाहिए। यहां वही लोग रहने चाहिए जो भगवान राम के भजन गाते हैं और हनुमान के समर्थक हैं…