कांग्रेस में कलह जारी है…!
कांग्रेस में सीएम फेस के लिए जंग
आमने-सामने आ सकते हैं गहलोत और सचिन!
एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी हुए मुखर
पायलट ग्रुप के विधायक हैं सोलंकी
सचिन पायलट सीएम फेस बनाने की मांग
बोले सोलंकी-पायलट को बनाएं सीएम चेहरा
इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे राजस्थान कांग्रेस सीएम फेस को लेकर चल रहे घमासान की… जहां सचिन गुट के एक विधायक ने सचिन पायलट को सीएम फेस बनाने की मांग की है…तो आइए शुरु करते हैं… कांग्रेस में कलह
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में असंतोष और आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हो रही है… सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है… दोनों नेताओं के बीच विवाद का मुद्दा फिर गहराता जा रहा है… इस बीच पायलट समर्थक कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने साफ तौर पर कहा है कि फिर से सत्ता में लौटना है तो सचिन पायलट को सीएम का चेहरा बनाना होगा… तभी सरकार सत्ता में आ पाएगी… ये मेरी नहीं राजस्थान के युवाओं की मांग आप भी सुनिए…
विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का कहना है यह उनकी नहीं राजस्थान के युवाओं और जनता की मांग है… विधायक ने कहा वे दोहराते हैं कि वे उनके साथ खड़े हैं…पायलट के बगैर उनका चुनाव जीतना असंभव था… ये बातें कहीं न कहीं यह साबित करती हैं कि कांग्रेस के अंदर सीएम फेस को लेकर गड़बड़ चल रही… सचिन गुट अगले सीएम के रुप में सचिन को देखना चाहता है… और गहलोत गुट गद्दी छोड़ने के मुड में नहीं लगता… फिर क्या होगा अंजाम… ये तो समय बताएगा… लेकिन आज हम इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा और जानने की कोशिश करेंगे कि…इस कलह का अंजाम क्या हो सकता है….