मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग हुई तेज
कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
सद्बुद्धि यज्ञ,पोस्टकार्ड द्वारा कर रहे मांग
कई सामाजिक संगठन आए एक साथ
राजनैतिक दलों का भी मिल रहा समर्थन
कॉलेज नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे
COMING UP…कब बनेगा मेडिकल कॉलेज ?
कटनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, विगत दिनों सद्बुद्धि यज्ञ,पोस्टकार्ड,ज्ञापन देकर माँग को बल मिल रहा है..बता दें कि जिला जन अधिकार मंच के बैनर तले,पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस नेता, समाजवादी पार्टी के नेता, भाजपा के पूर्व विधायक ,जिला बार संघ के अध्यक्ष और अनेको संस्थाओं के सदस्य जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुँचे..जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, प्रभारी मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।राज्य सरकार से मांग की जा रही है कि..शीघ्र कटनी में मेडिकल कॉलेज के लिए राशि आवंटन कर भूमिपूजन करें और यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को मेडिकल कॉलेज नही तो वोट नहीं का सामना भी करना पड़ सकता है।जिला ज़न अधिकार मंच के साथ मिलकर घण्टियाँ बजाते , थालियां पीटते और सभी सदस्यों ने अपने अपने सीने पर मेडिकल कॉलेज की माँग के पोस्टर चिपकाए शहर भर में भृमण किया।