गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे
हाईवे की सड़क गड्ढों में तब्दील
राहगीरों को हो रही परेशानी
नेताओं के आने पर अस्थायी रूप से भरते है गड्ढे
आम जनता भुगत रही खामियाजा
ऊर्जा मंत्री बोले-एमपी की सड़के चकाचक
गुना स्टेट हाईवे का मामला
कब होगी जनता की मांग पूरी ?
क्या जिम्मेदार लेंगे कोई एक्शन ?
इन दिनों मध्यप्रदेश सरकार की ओर से विकास यात्रा निकाली जा रही हैं….और चुनाव से पूर्व गांव गांव जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है…और नेता मंचों पर बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं…लेकिन अगर धरातल पर देखा जाए तो… चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र… धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है….बस वीआईपी नेताओं के आने पर गड्ढों को अस्थायी रूप से भरने का काम कर दिया जाता है…तो आज जनमुद्दे में इसी पर हम करेंगे चर्चा तो आइये शुरू करते है जनमुद्दा
मामला गुना जिले से अशोकनगर जिले के लिए जाने वाले राज्य मार्ग 20 का है जहां… पर अशोकनगर ईसागढ़ एवं गुना आने जाने के लिए रास्ते पर गड्ढे ही गड्ढे हो रहे हैं…तो वही पॉलिटिक्स कंपनी की ओर से सड़क की दुर्दशा को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं…वही टोल टैक्स के मैनेजर एमपीआरटीसी के अधिकारियों पर बात टाल देते हैं…वहीं एमपीआरटीसी के अधिकारियों से बात की जाए तो वह अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों पर डाल देते हैं परंतु इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है…वहीं इस रास्ते पर यात्रा करने वाले लोगों को टोल टैक्स भी देना पड़ रहा है….यहां तक फिर भी ठीक है इस सड़क पर दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है…क्योंकि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं…जिस पर कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है…इस मामले में गुना जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री से जब बात की गई तो उनका कहना है कि पूरे मध्यप्रदेश में सारी सड़कें कंप्लीट है…और चकाचक है…कहीं कोई दिक्कत नहीं है…वही अशोकनगर सड़क के मामले में कहा कि… मैं इस मामले में चर्चा करूंगा….अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक आम जनता को इस सड़क की समस्या से निजात मिलेगा… इस मामले में एमपीआरडीसी के अधिकारी नामदेव जी का कहना है कि टेंडर होना बाकी है…जैसे टेंडर हो जाएगा वैसे इस सड़क पर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा…वहीं टोल टैक्स को बंद करने का और चालू रखने का अधिकार एमडी एवं उच्च अधिकारियों को है..हमें नहीं…वही अशोकनगर से गुना आने जाने वाले यात्रियों का कहना है कि… इस सड़क पर यात्रा करने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…और दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।