दिग्विजय के गढ़ में BJP की सेंधमारी
पूर्व मंत्री की बहू प्रियंका बीजेपी में शामिल
रीवा के मृगेंद्र सिंह ने भी थामा बीजेपी का दामन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है..इस बीच मध्यप्रदेश बीजेपी में रविवार को दूसरे दल के कई नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की है…ऐसे करीब 450 नेताओं के नाम सामने आए हैं…जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है…जिन्हें पार्टी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी संगठन महामंत्री हितानंद ने सदस्यता दिलाई…बता दें बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय के गढ़ चाचौड़ा में बड़ी सेंधमारी की है…दरअसल कांग्रेस से पूर्व राज्य मंत्री हरभजन सिंह मीणा की बहू प्रियंका मीणा ने अपने भी समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की है… जिसमें जिला पंचायत के कई पूर्व सदस्य भी शामिल हैं…इधर, रीवा के मऊगंज से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले मृगेंद्र सिंह ने भी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा है… बजरंगदल के क्षेत्र संयोजक राव उदय प्रताप भी बीजेपी में शामिल हुए हैं…वे महाकौशल में ऐक्टिव थे…बता दें मृगेंद्र सिंह पिछली बार कांग्रेस से प्रत्याशी थे… हालांकि वो चुनाव हार गए थे… अब विधानसभा से पहले उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है…