बड़वानी मप्र
बजट से आमजन की उम्मीदें
क्या उम्मीदें होंगी पूरी
बजट से क्या आस,क्या खास ?
सरकार से किस तरह चाहते हैं आमजन राहत
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ हो गया है…प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं…ऐसे में प्रदेश की जनता को बजट से खासी उम्मीदें हैं…हम बात कर रहे हैं …आदिवासी अंचल बड़वानी की…जहां लोगों को राज्य की बीजेपी सरकार के इस अंतिम बजट से खासी उम्मीदें हैं…आइये सुनते हैं क्या कहते हैं लोग….
बड़वानी जिले के व्यावसायिक कहते हैं जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है…उसका असर मध्यमवर्ग परिवार पर सीधा दिखाई दे रहा है…ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से जो बजट पेश किया जा रहा है उसमें मध्यमवर्गीय परिवार के हित का ध्यान रखा जाना चाहिए…
वहीं कच्ची मिट्टी के बर्तन बेचने वाली वृद्ध महिला का कहना है कि वे 13 साल से कच्ची मिट्टी के बर्तन गुजरात से लाकर बेंच रही है…जहां एक और पहले कच्ची मिट्टी के बर्तन से भरी एक गाड़ी 60 हजार रुपये आती थी..वहीं अब इसके लिए 80 से 90 हजार रुपये चुकाना पड़ते हैं…
इस बार बजट को लेकर कपड़ा व्यापारी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं….कपड़ा कारोबारी राहुल भावसार कहते हैं ….कारोबार पर अब भी कोरोना काल का असर है…व्यापार पूरी तरीके से ठप हो गए हैं…ऐसे में सरकार व्यापार पर टैक्स कम करे…तो जनता को भी राहत मिलेगी…और बाजार गुलजार होंगे…
गृहणी महिला संगीता बर्डे बताती हैं प्रदेश शासन ने जो पिछला बजट पेश किया गया था… उसमें रसोई की सामग्री के दाम में कमी की उम्मीदें जताई थी …हांलाकि उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया…अब इस बजट से उम्मीद हैं
वही कुछ इस तरह की बातें गृहणी अंतिमा गुप्ता कहती हैं.. हाउसिंग बोर्ड के निवासी नाजिया खान भी कहती हैं गैस टंकी के दाम अधिक होने के साथ-साथ घरेलू सामग्री के भाव चरम सीमा पर हैं…इस बजट में यह आशा है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार बजट में राहत देगी…
बजट को लेकर छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी उम्मीद नजर आ रही है…उन्हें उम्मीद है राज्य सरकार इस बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सहूलियत प्रदान करेगी…
अब बजट आने को है…ऐसे में लोगों को जो उम्मीदें क्या वे पूरी होंगे…या इस बार भी लोगों को मायूस होना पड़ेगा…हालांकि साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है…ऐसे में लगता है…सरकार आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश जरुर करेगी…न्यूजआर के लिए बड़वानी से लोकेश …. की रिपेार्ट..