आफत की बारिश!
चौपट फसलें… मायूस किसान!
विपक्ष की मांग…मुआवजा दे सरकार!
सीएम का ट्वीट…हम किसानों के साथ
होगी नुकासन की भरपाई, सर्वे का आदेश
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे मध्य प्रदेश में आई आसमानी आफत की… जिसने मध्य प्रदेश के किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है…बेहाल किसानों चौपट हुई फसलों की कैसे होगी भरपाई जानने की कोशिश करेंगे… तो आइए शुरु करते हैं…जन मुद्दा…
मध्य प्रदेश में बे-मौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी…खेतो में लहलहाती खड़ी फसलें धराशाई हो गई… और इसी के साथ किसानों के सपने भी औंधे मुंह गिर पड़े… सारी मेहनत पर पानी फिर गया…और किसानों के हाथ आई मायुसी… लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के चेहरे पर आई मायुसी को मिटाने की कोशिश की… सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ढाढस बधाया है… सीएम ने कहा है कि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई…मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें… मामा शिवराज आपके साथ है…फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा… वहीं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को मरहम लगाते हुए कहा कि ‘किसान भाइयों आपको घबराने की जरूरत नहीं’….सरकार संकट के समय आपके साथ खड़ी हुई है…किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी…समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए…कि कलेक्टर नुकसान का सर्वे कर तत्काल रिपोर्ट दें…‘जिससे किसानों के नुकसान भरपाई की जा सके
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी लगातार सरकार से किसानों के फसल नुकसान के मुआवजे देने की मांग कर रहा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों की नुकसान की पूरी भरपाई करने के लिए मांग की है। वहीं कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने वर्तमान चल रहे बजट सत्र में किसानों के लिए 2 दिन चर्चा कराने की मांग की है । कुणाल चौधरी का कहना है कि प्रदेश का किसान बहुत परेशान है सरकार को तुरंत उनको राहत राशि दिए जाने चाहिए। वही विधानसभा सत्र में 2 दिन किसानों के लिए रखा जाना चाहिए।