तिहाड़ में सिसोदिया आशंका में आप, जेल में नेता चिंता में पार्टी | SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य विदेश

ति​हाड़ में सिसोदिया… आशंका में ‘आप’!

जेल में नेता… चिंता में पार्टी!

हत्या की आशंका…पार्टी की टेंशन!

आप का आरोप…खूंखार कैदियों के साथ सिसोदिया

जेल प्रशासन का दावा… अलग वार्ड में सिसोदिया    

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में हैं… जेल में वे किस हाल में हैं, कहां उन्हें रखा गया है… ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है… इस बीच सिसोदिया के हत्या कराए जाने की आशंका व्यक्त की गई है… आम आदमी पार्टी ने जेल में सिसोदिया के हत्या की आशंका जाहिर की है… वहीं बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर ही सिसोदिया के हत्या कराए जाने की शंका जाहिर की है… बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का राज न खुल जाय… इसलिए आम आदमी पार्टी खुद मनीष सिसोदिया की हत्या करा सकती है… आज इसी हत्या का आशंका पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते है… ‘आप’ की ‘आशंका’!

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खूंखार कैदियों के बीच रखे जाने का आरोप लगाया है… साथ ही कहा है कि सिसोदिया की हत्या करने की साजिश रची जा रही है… जेल में सिसोदिया की हत्या कराई जा सकती है…

वहीं बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि… सिसोदिया के हत्या की साजिश खुद आप रच रही है… जिससे कि अरविंद केजरीवाल के राज न खुल जांय…

आम आदमी पार्टी सांसद और विधायक के आरोप लगाने के बाद जेल प्रशासन ने ये स्पष्ट किया है कि सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग वार्ड में रखा है… तिहाड़ जेल प्रशासन का दावा है कि दिल्ली सरकार में कथित आबकारी घोटाले के आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में वरिष्ठ नागरिकों वाली कोठरी में रखा गया है… जेल नियमावली के अनुसार दूसरे कैदियों की तरह सिसोदिया को मूलभूत चीजें उपलब्ध कराई गई हैं…. साथ ही जेल का खाना दिया जा रहा है..,. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को सोमवार को तिहाड़ जेल में लाया गया था। दरअसल सीबीआई की एक अदालत ने सिसोदिया को आबकारी घोटाले के इस मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे है। सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल में ही रहना होगा… स्पेशल डेस्क… news hour