भ्रष्टाचार की सड़क, 209 लाख की सड़क 2 माह में उखड़ी | JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य विदेश

भ्रष्टाचार की सड़क!

5 किमी की जगह आधा किमी ही बनी सड़क

निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल

209 लाख की सड़क… 2 माह में उखड़ी!

 आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे बुरहानपुर जिले के ग्राम बोरगांव के रईपूरा की, उस सड़क की…जहां  पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 5 किमी लम्बी सड़क तो बनाई जानी थी… लेकिन इसका निर्माण आधा किमी में ही सिमट कर रह गया… इतना ही नहीं इसके निर्माण में ऐसी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया कि यह सड़क 2 माह में ही उखड़ गई… गांव वालों ने इस सड़क के निर्णाण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है… आज जन मुद्दे में हम इसी भर्ष्चार की सड़क की बात करेंगे… तो आइ शुरु करते हैं… जन मुद्दा…!

बुरहानपुर जिले में 209 लाख की सड़क में किस तरह भ्रष्टाचार हुआ है… इसका नजारा बोरगांव से रईपुरा मार्ग पर देखा जा सकता है… इस सड़क के निर्माण स्थल पर बोरगांव मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ओर से एक बोर्ड है… इसमें इस सड़क की स्थिति दर्शाई गई है…इसमें इस सड़क से संबन्धित सारी जानकारी दी गई है… बोर्ड के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क का नाम बोरगांव से रईपुरा 5.10 किमी दर्शाया गया है… कार्य का प्रारंभ दिनांक 12 नवंबर 2021 और कार्य पूर्णता 11 नवंबर 2022 बताया गया…मजे की बात यह है कि मार्ग अभी अधूरा ही है…पुरानी सड़क पर रईपुरा मार्ग में डामरीकृत एक पुरानी सड़क बनी हुई थी… इसी पर मरम्मत की गई…  मात्र आधा किमी के करीब का नया निर्माण किया गया है… बाकि पुराना ही रोड आज भी यथावत रखा है… जबकि बोर्ड में बाकायदा नया निर्माण लिखा है… ठेकेदार द्वारा गारंटी की अवधि 5 वर्ष दी गई है… किन्तु इस रोड निर्माण को अभी सिर्फ 2 माह ही हुए है और अभी से यह रोड उखड़ना प्रारम्भ हो गया है… वही ठेकेदार सलीम जँहागीर द्वारा गड्ढो को छुपाने के लिए सी सी रोड पर डामर डाल दिया गया…  ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जा रही है… वही जब इस संबंध में कलेक्टर भव्या मित्तल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है… मामले की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर सड़क का निर्माण भी पूरा करवाया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।