विकासखंड लखनादौन…हांफता विकास!
ग्राम आदेगांव,औरापानी से लापता विकास
अदृश्य सड़क को ढूंढ़ रहे ग्रामीण
गंदा पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण
चुनाव में खुलता है नेताओं के वादों का पिटारा
चुनाव बाद तोड़ देते हैं वादे!
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे विकास खंड लखनादौन की जहां के ग्राम पंचायत आदेगांव और औरापानी में विकास ढ़ूढ़े नहीं मिल रहा… क्यों जानेंगे इसी कार्यक्रम में… तो आइए शुरु करते हैं… हांफता विकास….!
सिवनी जिले की विकासखंड लखनादौन में विकास हांफ रहा है…इस विकास खंड की ग्राम पंचायत आदेगांव औरापानी की बात करें…तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही विकास का बात करती है…लेकिन विकास इन गांवों में दीपक लेकर ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहा…इन दोनों गांवो में सड़क दिखती नहीं… 2 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है…वह भी पानी पीने योग्य नहीं होता…आपको बता दें इन गांवों की कुल जनसंख्या 600 है… लोगों का कहना है चुनाव के समय नेता आते हैं…और चले जाते हैं…साथ ही वादे का पिटारा खोल जाते हैं…लेकिन वादा है कि पूरा होता ही नहीं…ग्राम पंचायत में नल जल योजना पर कुछ काम हुए हैं…बोर खुदवाए गए… पाइप लाइन डाले गए…लाखों रुपए के वारे न्यारे हो गए…लेकिन पानी फिर भी नसीब नहीं हुए…लखनादौन विधानसभा में 12 साल से कांग्रेस का विधायक जीतते आए हैं…इससे पहले बीजेपी के विधायक रहे…लेकिन इस गांव से विकास अब भी लापता है…जिसको खोजने की जरूरत है आज हम इसी कार्यक्रम में हम यहा के विकास को खोजने का प्रयास करेंगे कि यहा का विकास कहा चला गया.. या फिर यहा का विकास किसके पौकेट में रूठ कर बैठा है ।आईए शुरू करते है |