कमलनाथ ने मांगा 18 साल का जवाब
बीजेपी से मांगा 18 साल का जवाब
‘पहले बीजेपी दे हिसाब…
फिर हम देंगे 15 माह का हिसाब’
हम बेखौफ होकर देंगे हिसाब
‘बीजेपी बताए 18 साल में क्या किया’
‘बेरोजगारी, परेशानी, घर-घर में शराब बांट दी’
बोले कमलनाथ मेरे उपर कोई FIR नही
जनता के सामने कमलनाथ का दावा
कहा—मप्र में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार
‘मप्र 200 सीट जीतेगी कांग्रेस’
‘कांग्रेस के शासन में कम होगी महंगाई’
‘युवाओं को मिलेगा रोजगार’
बीजेपी ने किया पलटवार
‘कांग्रेस का इतिहास रहा है’
‘कांग्रेस के शासन काल में नहीं थी बिजली’
‘जर्जर हो गई थीं मप्र की सड़कें’
मध्यप्रदेश अब विधानसभा चुनाव के मुहाने पर पहुंच चुका है…राज्य में साल के अंत में विधानसभा होना हैं…इससे पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने अपने कार्यकाल को श्रेष्ठ बताते हुए एक दूसरे के कार्यकाल पर निशाना साध रहे हैं…इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज और बीजेपी को आड़े हाथ लिया है…कमलनाथ ने कहा .. झूठ और नौटंकी की राजनीति से जनता का पेट भर गया है…बीजेपी बताए उनकी पार्टी की सरकार ने पिछले 18 साल में किया क्या क्या किया है…कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश के लोगों को सिर्फ बेरोजगारी दी है… किसानों को परेशानी दी है… घर-घर में शराब दी है…भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है…अनूपपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा सीएम शिवराज सिंह 18 साल का हिसाब दें तो हम 15 महीने की अपनी सरकार के कार्यकाल का हिसाब बेखौफ होकर देंगे…कमलनाथ ने बताया उनके 15 महीने के शासनकाल में अनूपपुर जिले के 12 हजार किसानों को कर्ज मुक्त किया था..वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की ओर से सिख दंगों पर जो जेल में डालने के आरोप लगाए….उस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा..उन पर कोई f.i.r. नहीं है…वीडी शर्मा अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए उन पर यह आरोप लगा रहे हैं…वहीं कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है…बीजेपी ने कहा ये कांग्रेस का इतिहास रहा है…कांग्रेस के शासन काल में न बिजली थी न सड़कें…दिग्विजय सिंह के शासन काल की तरह कमलनाथ सरकार ने भी प्रदेश की जनता के साथ ठगी है….