कांग्रेस इन सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान, 66 सीटों का टिकट फॉर्मूला तैयार | AMNA SAMNA |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

क्या है कमलनाथ-दिग्विजय का प्लान

एक माह में इन सीटों पर टिकट का ऐलान

दिग्विजय सिंह ने सौंपी रिपोर्ट

कमलनाथ को सौंपी MP की रिपोर्ट

66 सीटों का टिकट फॉर्मूला तैयार!

कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट की कॉपी

कांग्रेस इन सीटों पर जल्द करेगी प्रत्याशियों का ऐलान!

कांग्रेस के इस सर्वे पर बीजेपी भी एक्टिव

कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज

कहा—वीडी शर्मा को सौंपे दिग्विजय अपनी रिपोर्ट!

‘इन 66 सीटों पर तो जीत रही है बीजेपी’

कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है… ऐसे में पार्टी लगातार हर मोर्चे पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है.. पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हारी हुई सीटों पर कांग्रेस को मजबूत करने का जिम्मा उठाया है.. बताया जा रहा है कि पार्टी पहले इन सीटों पर ही प्रत्याशियों का ऐलान करेगी … क्योंकि दिग्विजय सिंह ने इन सीटों की रिपोर्ट कमलनाथ को सौंप दी है…जिस पर सियासत गरमा गई है…किस तरत बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…

कांग्रेस ने ऐसी 66 सीटें फाइनल की थी…जिस पर पार्टी को पिछले कुछ चुनावों से लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने इन सीटों पर पार्टी को मजबूत करने का जिम्मा उठाया था.. दिग्विजय सिंह ने इन सभी 66 सीटों का दौरा किया था… जिसके बाद उन्होंने 66 सीटों की विस्तृत रिपोर्ट की तैयार कर उसे कमलनाथ को सौंप दिया है। इस रिपोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि कौन कांग्रेस के लिए सही प्रत्याशी होगा…अब कांग्रेस कमेटी एक हफ्ते में इस पूरी रिपोर्ट का एनालिसिस करेगी। जिसके बाद ही इन सीटों पर दावेदारों के नामों पर भी एक हफ्ते में मुहर लगाई जाएगी…खास बात यह है कि अगले एक महीने में कांग्रेस इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.. जिसमें सर्वे सबसे बड़ा आधार माना जा रहा है…अगर कांग्रेस इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करती तो फिर प्रदेश में चुनावी हलचल और तेज हो जाएगी…

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट में कौन सी सीट के लिए है सबसे प्रमुख दावेदार कौन है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी है. इसपर एक हफ्ते में पूरी रिपोर्ट का एनालिसिस होगा. दावेदारों के नाम पर भी एक हफ्ते में मुहर लगनी शुरू हो जाएगी.

कांग्रेस के इस सर्वे पर बीजेपी भी एक्टिव हो गई है…गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सर्वे पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को इन सीटों की जानकारी हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौंपनी चाहिए थी…क्योंकि इन 66 सीटों पर तो बीजेपी जीत रही है… दिग्विजय सिंह खुद कह चुके हैं …वह जहां जाते हैं वहां कांग्रेस हार जाती है.. लेकिन इस बार टिकट दिलवाने पर दिग्विजय सिंह का ज्यादा जोर है… दिग्विजय की नजर कहीं और है.

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है… अब केवल कुछ महीने का ही समय बचा है…ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को धार देने लगे हैं…बीजेपी जहां सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों का साध रही है. वहीं.. कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह साझा नेतृत्व पार्टी के लिए 2023 का प्लान बना रहे हैं…हालांकि ये आने वाला वक्त ही बतायेगा कि कांग्रेस का प्लान कैसे काम करेगा…बीजेपी किस तरह उसे निस्तेज करती है…डेस्क रिपोर्ट न्यूज आवर भोपाल…