कांग्रेस का हम तैयार हैं अभियान!
कांग्रेस कितनी होगी तैयार?
क्या दिग्विजयी घोड़े पर कांग्रेस लगाएगी लगाम?
विस स्तरीय प्रशिक्षण शिविर करेंगी आयोजित
बीजेपी ने छोड़ा दिग्विजयी घोड़ा
घोड़ा पकड़ने को तैयार कांग्रेस
दे रही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण!
किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे…कांग्रेस के अभियान ‘हम तैयार हैं” की…जो बीजेपी का दिग्विजयी घोड़ा छोड़े जाने का जवाब है…कांग्रेस बीजेपी के दिग्विजयी घोड़ा पकड़ने के लिए सेना तैयार कर रही है…क्या है तैयारी कांग्रेस की जानेंगे इसी कार्यक्रम में…तो आइए शुरु करते हैं… हम तैयार हैं…
बीजेपी द्वारा दिग्विजयी घोड़ा छोड़े जाने के बीच कांग्रेस, हम तैयार है के बैनर तले अपने कार्यकर्ताओं को तैयार कर रही है… कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी की झूठी सेना से लड़ने के लिए कांग्रेस की फौज तैयार करने के लिए संभागीय सम्मेलन के बाद अब जिला और विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है…पेश है एक रिपोर्ट…
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 4 महीने शेष है… इस बीच बीजेपी ने जहां दिग्विजयी घोड़ा छोड़े जाने जैसे बयान देकर कांग्रेस को घोड़ा रोकने की चुनौती दी है… वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने हम तैयार है नाम से नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया है… राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि संभाग स्तरीय सम्मेलन के बाद सैलजा जी के निर्देश पर जिला और विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है… ताकि भारतीय जनता पार्टी की चुनौतियों का जवाब दिया जा सके…
कांग्रेस अबकी बार 75 पार के नारे के साथ अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए चुनाव के लिए प्रशिक्षित कर रही है… वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने से पहले अपने नेताओं को एकजुट कर ले…क्योंकि उनके ही स्वर अलग अलग है और वे चुनाव में क्या गुल खिलाएंगे यह देखना होगा
तो दोनों की खेमे में तैयारियां शुरू है…बीजेपी ने दिग्विजयी घोड़ा भी छोड़ दिया है और कांग्रेस उसे पकड़ने के लिए हम तैयार है संकल्प के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है…जाहिर है मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि एक तरफ सत्ता बचाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी की तरफ से हर संभव कोशिश की जाएगी…डॉ. संजय शेखर, न्यूज़ ऑवर, रायपुर |