बीजेपी किसके चेहरे पर लड़ेगी चुनाव?
सीएम के चेहरे पर नेता मौन क्यों?
कांग्रेस का बीजेपी पर तंज!
कहा- नेताओं को ठिकाने लगा रही बीजेपी
बीजेपी का जवाब
जरुरत के अनुसार कर रहे नेताओं का उपयोग
बीजेपी का चेहरा कौन?
कौन होगा बीजेपी का सीएम चेहरा?
भूपेश बघेल के सामने किसको लाएंगी सामने?
क्या बीजेपी बिना सीएम चेहरे के लड़ेगी चुनाव?
कांग्रेस ने कसा बीजेपी पर तंज!
कहा–अपने नेताओं को ठिकाने लगा रही बीजेपी!
बीजेपी का जवाब
जरुरत पर नेताओं का उपयोग कर रही है बीजेपी
आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे…छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीएम चेहरे की…जहां बीजेपी ने किसी को भी अपना सीएम चेहरा नहीं बनाया…साथ ही बड़े नेताओं को विशेष आयोजनों से दूर रखा जा रहा है… ऐसे में कांग्रेस का कहना है… बीजेपी अपने नेताओं को ठिकाने लगा रही है…क्या है सच…साथ ही सीएम चेहरा घोषित न करने के पीछे क्या है कारण… जानने की कोशिश करेंगे इसी कार्यक्रम में…तो आइए शुरु करते हैं… बीजेपी का चेहरा कौन
आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का चेहरा कौन होगा? बीजेपी के आला नेता से लेकर प्रदेश के प्रभारी तक इसका जवाब देने के लिए तैयार नहीं है…ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी?… कांग्रेस कहती है कि बीजेपी अपने तमाम बड़े नेताओं को ठिकाने लगा रही है…वहीं बीजेपी का कहना है कि उनके पास चेहरे की कमी नही… एक रिपोर्ट देखिए
छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का चेहरा सीएम भूपेश बघेल है…लेकिन मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की तरफ से कोई चेहरा सामने नहीं हैं… पार्टी सीएम के सामने किसी बड़े नेता को न तो प्रोजेक्ट कर रही है और न ही उन्हें ऐसी जिम्मेदारी दे रही है कि लोगों में मैसेज जाए कि चुनाव जीतने के बाद अमुक नेता सीएम बनेंगे… कुल मिलाकर बीजेपी की रणनीति सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की है… लेकिन चुनाव की तैयारियों के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी की प्रदेश के अलग अलग हिस्सो में होनेवाली बैठक और उन बैठकों से पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं को काटकर रखना कई तरह के संकेत देते हैं… राज्य की सीएम भूपेश बघेल की माने तो बीजेपी तमाम बड़े नेताओं को नेपथ्य में भेज रही है
दूसरी तरफ बीजेपी के नेता इस तरह की किसी भी संभावना से इंकार करते हैं… बीजेपी के नेताओं का कहना है कि पार्टी के सभी नेताओं की जहां जरूरत है उसके अनुसार उनका उपयोग किया जा रहा है… राज्य बीजेपी अध्यक्ष की माने तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास सीएम भूपेश बघेल के मुकाबले चेहरे की कमी नहीं है… लेकिन चुनाव में कौन पार्टी का चेहरा होगा यह तय करना पार्टी हाईकमान का काम है
कुल मिलाकर स्पष्ट है कि बीजेपी बिना किसी चेहरे को घोषित किए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल का नेता चुनेगी… यानी चुनाव में भूपेश बघेल के सामने बीजेपी का कोई चेहरा स्पष्ट नहीं होगा…तो फिर जनता क्या करेगी? बिना किसी सीएम विकल्प के प्रदेश की जनता बीजेपी की तरफ अंधेरे में रूख करेगी या फिर अंधेरे का लाभ कांग्रेस को मिलेगा… और मतदाता भूपेश बघेल पर भरोसा जतायेगी? डॉ.संजय शेखर, न्यूज़ आवर, रायपुर |