पीएचई विभाग का घटिया निर्माण!
आंगनवाड़ी केंद्र लगा रहा हैंडवाश यूनिट!
टूटा टंकी का स्लैब,बाल बाल बचे बच्चे!
लाखों की राशि का हो रहा वारा न्यारा!
मोहखेड़ तहसीलदार का आश्वासन!
जांच कर करेंगे करवाई!
आज हम बात करने वाले है…सौसर क्षेत्र की… जहां… पीएचई विभाग पर घटिया निर्माण के आरोप लगे है…आपको बता दें कि पानी की टंकी के स्लैब बनते ही उखड़ गए…आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा कि पीएचई विभाग की ओर से कराए गया निर्माण कार्य इतना कमजोर क्यो है… तो आइये शुरू करते है जनमुद्दा
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने हाथों से स्लैब को तोड़ रहे है… स्लैब इतनी कमजोर बनाई गई है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के हाथ लगते ही गिर रही है…. बता दे कि ठेकेदार ने इतना ही गुणवत्ताविहीन कार्य किया है… बच्चों के खेलने के दौरान सेलेब गिर गई वही हैंड वॉश यूनिट निर्माण मे लगाई जा रही… टाइल्स और नल टोटी भी निर्माण कार्य के दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है… ‘ इसका विरोध ग्रामीण और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने किया….लेकिन किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया और ठेकेदार ने अपनी दबंगई दिखाकर इस तरह जर्जर निर्माण कराया है…आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया की सिलैप निर्माणको सिर्फ 15 दिन हुआ है और आज स्लैब उखड़ चुकी है ठेकेदार के द्वारा सीमेंट रेट गिट्टी की मात्रा मिलाई ही नहीं गई है…सिर्फ नाम मात्र की मात्रा में लाई गई है….जिसके चलते इस प्रकार का भ्रष्ट निर्माण कार्य किया गया है…’ इस मामले को लेकर जब मीडिया ने पीएचई विभाग से संपर्क किया…तो पीएच विभाग ने किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया… पीएच विभाग के द्वारा आज तक निर्माण कार्य की एजेंसी का ना सूचना पटल लगाया गया है…ना ही निर्माण कार्य की राशि बताई… ऐसे में विभाग और ठेकेदार शासन को लाखों किया चूना लगा रहा है ….साथ ही शासन के जल जीवन मिशन योजना पर भी पलीता लगया जा रहा है….मोहखेड विकासखंड की तेज ताराट तहसीलदार शोभना ठाकुर ने मामले को संज्ञान में लिया और जिले के पीएचई विभाग के एसडीओ इंजीनियर को मौके पर पहुंचकर जांच कर उचित कार्रवाई करने को लेकर दिशा निर्देश दिए और इस तरह के गुणवत्ता ही निर्माण कार्य को देखकर जमकर नाराजगी व्यक्त की