पक्की सड़क का इंतजार!
सड़क की स्वीकृति,टेंडर भी पास
फिर भी नहीं बन पाई सड़क
निर्माण की धीमी रफ्तार,काम अधूरा
सड़क पर उड़ रही धूल,ग्रामीण परेशान
ठेकेदार की मनमानी,ग्रामीणों की जुबानी
सरकार की मंशा पर फिरा पानी
ग्राम पंचायत जड़हरी का मामला
शिकायत हजार,मौन हैं जिम्मेदार!
देश के सभी गावों ओर शहरों को आपस में जोड़ने के उदेश्य से सन 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की गई थी… गांव ओर शहरों को इस योजना के माध्याम से पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा…लेकिन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के तहत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में साल भर पहले भूमिपूजन हुए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनने वाली सड़क अभी तक नहीं बन पाई है..आई जानते है इस जन मुद्दे में क्या स्थिति है ग्राम पंचायत जड़हरी की ।
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के तहत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में साल भर पहले भूमिपूजन हुए पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनने वाली सड़क अभी तक नहीं बन पाई है… जिसके कारण ग्रामीण दुर्गम रास्ते में चलने को मजबूर है…आपको बता दें कि नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जड़हरी में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से 19 लाख 90 हजार रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण होना रहा…. जिसको लेकर स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भव्य तरीके से भूमि पूजन किया….लेकिन दुर्भाग्य कहेंगे वर्ष भर से अधिक बीत जाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी की वजह से यह सड़क नहीं बन पाई…. सड़क ना बनने के कारण ग्रामवासी को दुर्गम रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं… वही पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है… लेकिन यहां सबसे बड़ी बात यह सामने आती है… कि जब विभाग की ओर से सड़क की स्वीकृत हो गई है और टेंडर पास हो गया…तो आखिर सड़क क्यों नहीं बनी किसकी लापरवाही थी… वही पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना की फंड की कमी के चलते यह काम अधूरा पड़ा है……. जिसके कारण यह सड़क नहीं बनी और विभाग उस पर क्या कार्यवाही करेगा यह सोचने वाली बात है |