फैक्ट्री के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान!
खाद की फैक्ट्री उगल रही ज़हर!
केमिकल रिसाव से कुएं का पानी प्रदूषित।
मध्य भारत एग्रो-लिमिटेड यूनिट 2 सौरई बंडा मे स्थित कम्पनी के द्वारा क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है…ग्राम सौरई के रहवासी तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे है… क्षेत्र के लोगों ने परेशान होकर कई बार एनएच-86 बंडा सागर मार्ग पर चक्का जाम किया… लोगों नें ये भी आरोप लगाए है कि फैक्टरी मे पदस्थ कर्मचारियों द्वारा तरह तरह की धमकियां भी दी जाती है… और लोगों ने तो ये भी बताया है कि इस तरह के कैमिकल का निर्माण किया जा रहा है… जिससे वायु प्रदूषण अधिक मात्रा में हो रहा है बरसात के समय पूरे बंडा क्षेत्र में धुएं से बादलों जैसी स्थिति बन जाती है… लोग फैक्टरी से काफी परेशान है…. जितना फायदा नही है, उससे कई गुना ज्यादा नुकसान है…फैक्टरी मे काम करने वाले कई लोगों को शारीरिक हानि हुई है… फैक्टरी के कैमिकल का जमीन के अंदर रिसने से पानी भी दूषित हो रहा है आस पास के कुएं का पानी पीने योग्य नही है वायु प्रदूषण होने से पशु पक्षियों की भी मौत हो रही है दिन प्रतिदिन तेज हवा चलने पर पूरे क्षेत्र में फैक्टरी के प्रदूषण से सास लेने मे लोगो को तकलीफ होती है अधिकारी इस फैक्टरी कि ओर ध्यान नही दे रहे है वही देखा जाए तो जल संरक्षण प्रबंधन ने 17 जून को उपराष्ट्रपति द्वारा मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान दिया गया है परंतु बंडा में देखा जाए तो सौराई फैक्ट्री के द्वारा क्षेत्र के बोरवेल , हैंड पंप , कुएं के जल को प्रदूषित किया जा रहा है |