मोरानी में पानी की किल्लत!
बूंद-बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण
नल-जल योजना नदारद!
पानी के लिए कर रहे जद्दोजहद
पानी की कहानी,ग्रामीणों की जुबानी
जिम्मेदार मस्त,ग्रामीण त्रस्त!
बड़वानी विधानसभा के ग्रामीण अंचल के लोग पानी के लिए जुझ रहे हैं…यह स्थिति तब है जब यहां से एक कैबिनेट मंत्री एक राज्यसभा सांसद और एक लोकसभा सांसद मौजूद है…बड़वानी ग्रामीण इलाकों में बसी ग्रामीण बस्ती में पीने के लिए पानी नहीं है…जिले में करोड़ों की नल-जल मिशन योजना चल रही है…लेकिन उसकी गति इतनी धीमी है कि… पार्टी विकास खण्ड की पंचायत गारा के ग्राम मोरानी तक नहीं पहुंच सकी है
…ग्रामवासियों को आज भी पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है…यहां के लोग जान जोखिम में डालकर पानी के लिए आते हैं और गड्डों से पानी भरकर ले जाते हैं… यह गांव पहाणी अंचल क्षेत्र में बसा हुआ है…यहां पर 245 परिवार हैं… जिन्हें पानी के लिए 2-3 किलोमीटर के पथरीले रास्ते को तय करना पड़ता है… इस मामले में मजबूर कई बार कर चुके है… लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है.. वही जनपद सदस्य ड़ेबरा का कहना है कि… ग्रामीणों ने पानी की समस्याओ को लेकर जिम्मेदारों से कई बार संपर्क किया है.. लेकिन वर्तमान की स्थिति में आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से जूझती हुई नजर आ रही है…