सिख समाज ने कमलनाथ से की मुलाकात, Bjp सिख दंगे के नाम पर फैलाती है भ्रम | DEBATE |

Uncategorized

84 के दंगे, कमलनाथ और चुनाव!

सिख समाज ने कमलनाथ से की मुलाकात

‘हम 84 के दंगों का दंश अब भूल चुके’

‘Bjp सिख दंगे के नाम पर फैलाती है भ्रम’

‘नहीं है किसी fir में कमलनाथ का नाम

BJP ने साधा कमलनाथ पर निशाना

नेहा बग्गा ने साधा निशाना

कहा— दाग गहरे हैं

‘ये आसानी से धुलने वाले नहीं’

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सिख समाज की बड़ी बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में हुई.. सम्मलेन में प्रदेश भर से आये सिख समाज के लोग शामिल हुए…इस पर किस तरह की सियासत हो रही है…देखिए ये रिपोर्ट

सिख समाज के सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया है…पीसी शर्मा ने कहा कि आज सिख समाज ने एकमत होकर फैसला लिया है कि वह कांग्रेस का साथ देंगे.. उन्होंने टिकट की भागीदारी को लेकर कुछ डिमांड भी की है जोकि कमलनाथ के सामने रखी गई है… जिस पर विचार विमर्श किया जाएगा लेकिन समाज के लोगों को हमेशा कांग्रेस में बड़े पद दिए गए हैं…उन्होंने 84 के दंगों में कमलनाथ का नाम अब तक कोई भी सरकारी रिकॉर्ड में नहीं आया है.. उनके नाम पर विद्वेष फैलाने का काम सिर्फ दूसरी पार्टियां करती है

कौमी एकता सम्मेलन और सिख समाज को साधने को लेकर कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी हमलावर नजर आ रही है… बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा…सभी जानते हैं कि 84 के दंगों में कमलनाथ की क्या भूमिका रही है…इसे लेकर सिख लंबे समय से सवाल उठा रहे हैं.. और चुनावों में इसका जवाब भी दिया जाएगा…कमलनाथ के निर्देश पर सिख समाज के लोगों पर अत्याचार किये गये… दाग गहरे हैं …ये आसानी से धुलने वाले नहीं…

विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से सियासत गरमा रही है…उसे देखकर लगता है…आने वाले समय में छोटे छोटे मुद्दों पर सियासी गरमाहट बढ़ेगी.. 1984 पर हुए दंगे के बाद कई चुनाव हुए…हर चुनाव इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस खासकर कमलनाथ निशाने पर रहे…इस बार फिर बीजेपी को मौका मिल गया है…कांग्रेस को घेरने का…डेस्क रिपोर्ट NEWS HOUR भोपाल |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *