कौन बनेगा ‘रण’वीर किसका मेयर, किसका राज कौन पहनेगा जीत का ताज किसकी बनेगी शहर सरकार भाजपा-कांग्रेस के दावे हजार दोनों दल का दावा उनकी बनेगी नगर सरकार दोनों ही दल के नेताओं के खिले चेहरे अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का किया दावा मतदान के दौरान कई जगहों हुआ हंगामा देवास में बारिश के बीच हुआ मतदान मुरैना में बसपा प्रत्याशी को पुलिस ने खदेड़ा मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के तहत दूसरे और अंतिम चरण का मतदान बुधवार की शाम पांच बजे समाप्त हो गया.. शाम 5 बजे तक 77 प्रतिशत मतदान का अनुमान जताया गया है…जो पहले चरण से अधिक है… ऐसे में दोनों ही दल के नेताओं के चेहरे खिले हुए हैं…बीजेपी ने दावा किया है कि उसने एमपी को बीमारी राज्य से विकसित राज्य बनाया है…यही वजह है कि प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों के साथ दूसरे निकायों में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत होगी…यही दावा कांग्रेस और उसके नेता कर रहे हैं…ऐसे में सभी को 17 और 20 जुलाई का इंतजार है…17 जुलाई को पहले चरण की मतगणना होगी तो 20 जुलाई को दूसरे चरण के वोट गिने जाएंगे…इसके बाद ही खुलासा होगा कि कौन कहा शहर की सरकार बना रहा है… वहीं मतदान के दौरान कई जगहों से हंगामे की खबरें भी सामने आईं…टीकमगढ़ में मतदान के दौरान बीजेपी विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच झड़प हो गई…रतलाम में भी हंगामे की खबर मिली है..इधर रायसेन में भी फर्जी मतदान करते हुए युवक पकड़ा गया…बता दें निकाय चुनाव के दूसरे चरण में पांच नगर निगम सहित 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषदों में मतदान किया गया…