सड़क न होने से परेशान ग्रामीण, आज तक हालात जस के तस | JAN MUDDA |

JAN MUDDA

सड़क न होने से परेशान ग्रामीण ग्रामीणों को सता रहा बाढ़ का डर बाढ़ की पुरानी तस्वीरों को याद कर भयभीत ग्रामीण 1 साल पहले भी गांव में आई थी बाढ़ प्रशासन के नुमाइंदों ने दिया था आश्वासन गांव की बसावट की कही थी बात आज तक हालात जस के तस रोटी,कपड़ा और मकान के मोहताज ग्रामीण अधिकारी दे रहे केवल आश्वासन जनमुद्दा में हम बात कर रहे हैं..भिंड जिले के खैरा, श्यामपुरा गांव की..जहां सड़क नहीं होने से ग्रामीण पहले से ही परेशान थे..और बाढ़ की भीषण तबाही से गांव जल समाधि ले चुका था, गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट चुका था, इसी बीच शासन प्रशासन के कई नुमाइंदे बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे..जहां उन्हें आश्वस्त किया गया था..नया गांव बसाने के लिए..मगर 1 साल बीतने को है..सिंध नदी में जल स्तर बढ़ने लगा है..ग्रामीण बाढ़ की पुरानी तस्वीरों को याद कर भयभीत होने लगे हैं..मगर शासन प्रशासन ने अब तक उनकी सुध नहीं ली है।