नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना, बीजेपी और कांग्रेस दोनों को परिणाम से बड़ी उम्मीद

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

मध्यप्रदेश की 169 नगर परिषदों से नतीजे आने शुरू हो गए हैं। निकाय चुनाव के दूसरे दौर में यहां पर 13 जुलाई को वोटिंग हुई थी। सभी जगह BJP-कांग्रेस में ही मुख्य मुकाबला है। अन्य पार्टियां और निर्दलीय भी मैदान संभाले हुए हैं, और कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इस बार भाजपा ने सतना जिले की कोटर (10 सीट) और रीवा जिले की मनगवां (7 सीट) परिषद पर भी जीत हासिल की। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 5 नगर निगम की तस्वीर साफ हो चुकी है। यहां दूसरे चरण में चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने मुरैना और रीवा में मेयर की 2 सीट जीत लीं। 2 जगह देवास और रतलाम में बीजेपी जीत की ओर है। कटनी में बीजेपी की बागी उम्मीदवार बड़ा उलटफेर करते हुए निर्णायक बढ़त पर हैं। यानी साफ कहा जाए तो बीजेपी मालवा छोड़ विंध्य और चंबल में सीट नहीं बचा सकी। पहले ये पांचों सीट बीजेपी के पास थी। हालांकि, पांचों निगमों में बोर्ड बीजेपी का ही बनना तय है।

https://youtu.be/RwJOmkXaT40