मंथन जारी है…बीजेपी 7 नगर निगम हारी है! हार के बाद बीजेपी का हाहाकार! शुरु हुई चिंतन बैठक, होने लगा मंथन! हार के ज़ख्म पर, मत प्रतिशत का मरहम! क्या विधानसभा चुनाव तक भर पाएगा ज़ख्म? मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद अब मंथन शुरु हो गया है… बीजेपी 7 नगर निगमों में मुंह की खाने के बाद अपने कार्यालय में मंथन कर रही है… मंथन इस बात की कर रही है… कि कैसे हारे… कैसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर 7 नगर निगमों में चारों खाने चित्त कर दिय़ा… और कैसे कटनी की जनता बीजेपी से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरी प्रीति सूरी के सर पर ताज पोशी कर दी… आखिर क्यों इन नगर निगमों में धुरंधरों का धुआंधार प्रचार धुंआ-धुआं होकर रह गया… और बीजेपी टूकुर टूकुर ताकती रह गई…