यूथ महापंचायत में सीएम का एलान हर महीने एक दिन होगा रोजगार दिवस

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मिशन ‘तुरुणाई,युवा’ पर ‘दांव’

यूथ महापंचायत में सीएम का एलान

1 साल में 1 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

हर महीने एक दिन होगा रोजगार दिवस

नई युवा नीति लाए जाने की भी की घोषणा

कांग्रेस ने साधा सरकार की मंशा पर निशाना

बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

‘एमपी में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी’

‘सीएम के पोर्टल में 90 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार’

‘ऐसे में महापंचायत बुलाने का कोई औचित्य नहीं’

मध्यप्रदेश में 2023 विधानसभा के चुनाव होना हैं…इसे देखते हुए बीजेपी कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने युवाओं पर डोरे डालना शुरु कर दिए हैं…इस बीच भोपाल में महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर दो दिनी राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है…जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए…जहां सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में सिंगापुर के सहयोग से ग्लोबल स्कील पार्क बना रहे हैं… प्रारंभ में वहां 6 हजार बच्चों को ट्रेनिंग मिलेगी…ट्रेनिंग के बाद जॉब सुनिश्चित रूप से मिलेगा…सीएम ने कहा हाथों में अगर हुनर हो तो रोजगार की कहीं कमी नहीं है…सीएम ने कहा एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा…हर महीने एक दिन रोजगार दिवस मनाया जाएगा… वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के इस आयोजन पर सवाल उठाए हैं…पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है…मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगार है और सीएम के पोर्टल में 90 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हैं… ऐसे में पंचायत को बुलाने का कोई औचित्य नहीं है…

https://youtu.be/0sl5UTmsL2g