NEWS HOUR SPECIAL : रूपनाथ धाम है कटनी जिले का दर्शनीय स्थल, यहां दर्शन करने से मिलती है मन को शांति

मुख्य पृष्ठ राज्य

रूपनाथ धाम है कटनी जिले का दर्शनीय स्थल सावन में लगता है श्रद्धालुओं की भीड़ यहां दर्शन करने से मिलती है मन को शांति जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर स्थित है रुपनाथ धाम यहां है राम कुंड,सीता कुंड और लक्ष्मण कुंड रूपधाम से दमोह के बंदकपुर तक बनी है गुफा भस्मासुर से बचने इसी गुफा में छिपे थे भगवान शिव पर्यटन स्थल के रुप में किया जा सकता है विकसित रुपनाथ धाम तीर्थस्थली ऐतिहासिक और पौराणिक काल से इस मंदिर का इतिहास मिलता है… रुपनाथ धाम जिला मुख्यालय से महज 50 किलोमीटर दूर पर स्थित है… वैसे देखा जाए तो इस तीर्थ स्थल से जबलपुर और दमोह जिले की भी दूरी लगभग 60 किलोमीटर है… यहां आपको शिव भगवान का प्राचीन मंदिर देखने मिलेगा… जिसमें से एक गुफा निकलती है… मान्यता है इस गुफा से भगवान शिव जी भस्मासुर से बचने के लिए छुपे थे…इस गुफा के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां गुफा रूपधाम से दमोह जिले में स्थित बंदकपुर तक जाती है…भगवान शिव प्राचीन समय में इस गुफा से होते हुए बंदकपुर में निकले थे… यही वजह है कि बांदकपुर का शिव मंदिर भी प्रसिध्द है…