कोश्यारी के बयान पर सवाल, बयान देकर घिरे भगत सिंह कोश्यारी

मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

बयान पर बवाल !

कोश्यारी के बयान पर सवाल!

बयान देकर घिरे भगत सिंह कोश्यारी !  

शिवसेना, मनसे, NCP और कांग्रेस ने जताई असहमति

बीजेपी विधायक आशिष शेलार ने भी जताई असहमति

बताया मराठी मानुष का अपमान!

भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर बवाल!  

गुजराती और राजस्थानी की बड़ाई पर बवाल!

शिवसेना, मनसे, NCP और कांग्रेस को लगी मिर्ची

 बीजेपी विधायक आशीष शेलार भी तमतमाए

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं… शिवसेना, मनसे, NCP और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने भी उनके बयान से असमहति जताई है… आशीष शेलार ने ट्वीट कर कहा कि माननीय राज्यपाल के बयान से हम कतई सहमत नहीं हैं वहीं राज्यपाल का कहना है कि राजस्थानी समाज के कार्यक्रम में मैंने जो बयान दिया था… उसका उद्देश्य मराठी लोगों को कम आंकने का कोई इरादा नहीं था… मैंने केवल गुजराती और राजस्थानी लोगों द्वारा व्यापार में किए गए योगदान पर बात की थी…आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में गुजराती और राजस्थानियों की बड़ाई क्या कर दी… शिवसेना, मनसे, NCP और कांग्रेस को चुभती तीर की तरह लगा ही… लेकिन यह बात बीजेपी विधायक को भी लग गई… इसलिए सबसे पहले इस बयान को सुनिए…

राज्यपाल के इस बयान पर शिवसेना, मनसे, NCP और कांग्रेस को तो मिर्ची लगी ही… इस बयान से बीजेपी विधायक आशीष शेलार भी तिलमिला उठे…और ट्वीट कर महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास की बात करने लगे… बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने ट्वीट करते हुए कहा… “माननीय राज्यपाल के बयान के साथ हम कतई सहमत नहीं हैं। महाराष्ट्र और मुंबई मराठी लोगों की मेहनत, पसीने और शहादत के साथ खड़े हैं। हमारा गौरवशाली इतिहास किसी को भी उसे किसी भी स्थिति से नाखुश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए!”

वहीं बीजेपी विधायक से पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी पुरस्कृत मुख्यमंत्री के काबिज होते ही स्थानीय मराठी और छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान शुरू हो गया है…. स्वाभिमान और अभिमान के नाम पर बनी शिवसेना से निकलने वाले लोग यह सुनकर भी चुप बैठे हैं… सीएम एकनाथ शिंदे इसकी निंदा करें और केंद्र से राज्यपाल को हटाने की मांग करें… यह सावित्रीबाई फुले और शिवाजी का अपमान है…

https://youtu.be/dnxQ1irTvjc