परिषद अध्यक्ष को लेकर बाड़ेबंदी
76 नपा, 255 नगर परिषदों में अध्यक्षों का चुनाव
16 ननि में भी होना है अध्यक्षों का चुनाव
बीजेपी-कांग्रेस के अपने अपने दावे
शहरों में वर्चस्व की लड़ाई
परिषद अध्यक्षों के लिए जोर आजमाइश
दलों के दावों पर बढ़ती बयानबाजी
नगर परिषद में अपनी सत्ता काबिज करने की
अब किसकी बनेगी नगर परिषद
15 अगस्त से पहले होना है परिषद अध्यक्षों का चुनाव
कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
बीजेपी पर पैसे और बाहुबल उपयोग करने का आरोप
पार्षदों को प्रताड़ित कर रही बीजेपी – पीसी शर्मा
बीजेपी ने विधायक और पदाधिकारियों को मैदान में उतारा
मध्य प्रदेश में जिला पंचायत और जनपद पंचायत के परिणाम आ गए हैं… अब नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों को लेकर जोर आजमाइश शुरु हो गई है… यहां जीते हुए पार्षद अपने में से ही किसी पार्षद का चुनाव अध्यक्ष के लिए करेंगे…नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर बाड़ेबंदी शुरु हो गई है… बीजेपी ने जहां अपने विधायक और पदाधिकारियों को मैदान में उतार दिया है … तो कांग्रेस भी पीछे नहीं है… कमलनाथ ने प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों और नेताओं को परिषद बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है… दलों के दावों पर किस तरह बयानबाजी हो रही है
मध्यप्रदेश में 15 अगस्त से पहले सभी 76 नगर पालिकाओं और 255 नगर परिषदों में अध्यक्षों का चुनाव होना है… 16 नगर निगमों में भी परिषद अध्यक्षों का चुनाव होना है….यानी अब नगर सरकार बनाने की बारी है…इसमें दोनों ही पार्टी पीछे नहीं रहना चाहती हैं.. दरअसल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से शहरों में बीजेपी और कांग्रेस अपना वर्चस्व कायम करना चाहती हैं…बीजेपी ने अपनी परिषद बनाने की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर नेताओं को सौंपी है…तो कांग्रेस ने भी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है…जिस पर अभी से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है…और बीजेपी ने जहां बहुमत के साथ जीतेने का दावा किया है..वहीं कांग्रेस का कहना है कि लगातार कांग्रेस की पार्षदों की खरीद जा रही है और धमकाया रहा है…कांग्रेस का कहना है कि पंचायत और जनपद चुनाव में बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है और पैसे बाहुबल का प्रयोग किया गया है…
16 नगर निगमों…नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों को लेकर अभी से कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है…विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के पार्षदों को प्रताड़ित किया जा रहा है…परेशान किया जा रहा है कि वे बीजेपी प्रत्याशी को अपना वोट दें …
वहीं इन सब से परे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि जनता ने जिला पंचायत जनपद में भी बीजेपी समर्थित सदस्यों को आशीर्वाद दिया है…जिस तरह नगर पालिका और नगर परिषद के परिणाम आए हैं और पार्षद बहुतायत मात्रा में जीत कर आए हैं अध्यक्ष भी बीजेपी के ही बनेंगे …
अब जबकि पंचायत के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और नगरीय निकाय के पार्षदों और महापौर के परिणाम भी आ गए हैं… ऐसे में नगर निगम नगर पालिका और नगर परिषदों के लिए बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी जोर आजमाइश दिखाएंगे सत्ता के सेमीफाइनल को जीतने की पूरी कोशिश रहेगी…ऐसे में देखना होगा कि नगर परिषद और नगर पालिका में बीजेपी और कांग्रेस के कितने अध्यक्ष बनते हैं…न्यूज आर के लिए भोपाल से कृष्णा शर्मा की रिपोर्ट