ED की बड़ी कार्रवाई नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा।

मुख्य पृष्ठ राज्य

ED की बड़ी कार्रवाई ।

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा।

देश भर में 14 लोकेशन पर ईडी की छापेमारी।

छापेमारी पर राहुल गांधी का बयान

बोले-न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे।

सोनिया और राहुल से इस मामले में हो चुकी है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में छापा मारा है।  ईडी के अधिकारी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में मौजूद हैं और तलाशी अभियान चला रही हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है। नेशनल हेराल्ड मामले में देश भर में 14 लोकेशन पर छापेमारी की गई। इसमें नेशनल हेराल्ड का दफ्तर भी शामिल है।

नेशनल हेरल्ड केस में ईडी ने आज सुबह नई दिल्ली ऑफिस पर छापा मारा। इससे पहले ईडी की टीम ने मनीलॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी से पूछताछ की थी। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ईडी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के बाद इस बात की अटकल लगाई जा रही थी ईडी अब केस दर्ज कर सकती है… ई़डी के छापे के बीच राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिख मोदी सरकार पर निशाना साधा..

तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज़ दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ेंगे। राहुल ने लिखा कि ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएंगे। राहुल ने लिखा, मेरा आपसे वादा है, न हम डरेंगे और न इन्हें डराने देंगे

कैसे शुरू हुआ विवाद?

2010 में AJL के 1057 शेयरधारक थे।

घाटा होने पर इसकी होल्डिंग यंग इंडिया लिमिटेड यानी YIL को ट्रांसफर कर दी गई।

यंग इंडिया लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी।

राहुल गांधी यंग इंडिया लिमटेड के डायरेक्टर के रूप में शामिल हुए।

कंपनी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास रखी गई।

शेष 24 फीसदी कांग्रेस नेताओं मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के पास थी।

शेयर ट्रांसफर होते ही AJL के शेयर होल्डर्स सामने आ गए।

शेयर धारकों का आरोप अधिग्रहण के समय नोटिस नहीं दिया गया।

शेयर ट्रांसफर से पहले शेयर होल्डर्स से सहमति भी नहीं ली गई।

शांति भूषण और मार्कंडेय काटजू के पिता के नाम पर AJL में शेयर था।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

 जून 2014 में अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया।

2014 में अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

https://youtu.be/w6IqlUFqLOY