कांग्रेस नेताओं में फिर सामने आया मनमुटाव
5 अगस्त को कांग्रेस करने जा रही है धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन को लेकर बुलाई थी बैठक
बैठक में नहीं पहुंचे विधायक और पार्षद
महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सियासत
भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
‘जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस’
महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी पर तकरार
सड़क पर उतरने की तैयारी में कांग्रेस
5 अगस्त को कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
बीजेपी ने साधा कांग्रेस के प्रदर्शन पर निशाना
जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस-बीजेपी
सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में पिछले महीने कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था … वहीं अब एक बार फिर कांग्रेस महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रही है…ऐसे में सियासत भी शुरु हो गई है…बीजेपी का कहना है कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है…किस तरह राजनीतिक बयानबाजी हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…
देश भर में कांग्रेस महंगाई और विभिन्न मुद्दों पर 5 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने जा रही है ण्ण्ण् इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं ण्ण्ण् एमपी में भी कांग्रेसी तैयारी में जुटे हैं ण्ण्ण् यहां भोपाल में कांग्रेस 5 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है ण्ण्ण् लेकिन इससे पहले कांग्रेस नेताओं में एकबार फिर आपसी मनमुटाव और विरोध नजर आया है ण्ण्ण् यहां कांग्रेस की अहम बैठक में नेताओं के बीच मनमुटाव आया सामने ण्ण्ण् पीसीसी में हुई बैठक में राजधानी के विधायक और कांग्रेस के पार्षद नदारद रहे ण्ण्ण् बैठक में 5 अगस्त को राजभवन घेराव के घेराव को लेकर रणनीति बनाई जाना थी ण्ण्ण् लेकिन कांग्रेस के विधायकों और कई पार्षदों ने बैठक में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा ण्ण्ण् वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी ने निशाना साधा है…बीजेपी ने कहा जीएसटी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पिछला लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है…जिसमें कांग्रेस को जनता ने नकार दिया…वीओ —-वहीं बैठक को लेकर संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने कहा देश भर में कांग्रेस 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगार और जीएसटी के मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा… वहीं बैठक से नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा … समय की कमी के वजह से विधायक और पार्षद नहीं पहुंचे ण्ण्ण् सब अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं —
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कांग्रेस जनता का विश्वास खो चुकी है…हार के कारण कांग्रेस नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है …चुनाव से पहले कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर माहौल बनाया था… अब प्रदर्शन कर रहे हैं …यह उनकी नकारात्मक राजनीति है …