राजभवन में ही नीतीश ने बीजेपी से गठबंधन टूटने का ऐलान किया… उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में NDA से गठबंधन तोड़ने की बात कही है… इसके बाद नीतीश सीधे राबड़ी देवी के घर पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव से उनकी मीटिंग हुई… इधर जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने भी नीतीश को समर्थन का ऐलान कर दिया है… उनके पास 4 विधायक हैं… ऐसे में नीतीश के पास अब 164 विधायकों का समर्थन है… कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे… सब कुछ तय हो गया है… अगर अटकलों पर विश्वासस करें तो तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम होंगे… कांग्रेस को स्पीकर की कुर्सी मिल सकती है… लेकिन सवाल यह है कि आखिर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में आई दरार के मायने क्या है… और महागठबंधन से बंधन की सियासी बिसात क्या है….