महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे-देंवेंद्र फडणवीस की सरकार बनने के बाद उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच तनातनी लगातार बनी हुई है… महाराष्ट्र विधानसभा में आज ये साफतौर पर देखने को मिला…दरअसल, मॉनसून सत्र के वक्त शिंदे गुट के विधायक और उद्धव गुट के विधायक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे… जिसके बाद देखते ही देखते दोनों आमने-सामने आ गए और भिड़ गए… उद्धव गुट के विधायकों ने शिंदे गुट पर नारेबाजी करते हुए “50 खोखे-एकदम ओके” जैसे नारे लगाए… इस तरह की लड़ाई का मतलब साफ है कि एक दूसरे के प्रति दोनों गुटों का खुन्नस…ऐसे में सवाल उठता है कि माननीयों का इस तरह कुकुरझौंझौं करना कितना उचित है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा और जानने की कोशिश करेंगे… माननीय अपने इस व्यवहार से आखिर साबित क्या करता चाहते थे… कहीं आज के घटनाक्रम का खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे जैसी कहावत तो चरितार्थ नहीं कर रहा है… तो आइए शुरु करते है… मानसून सत्र में महाभारत!..