कमल नाथ ने जिला प्रभारियों को दी चेतावनी, जल्द ही ब्लॉक अध्यक्षो को बदला जाएगा | SPECIAL REPORT |

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

मप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं… हाल ही में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस को 5 नगर निगमों में मिली कामयाबी के बाद अब जमीनी स्तर पर संगठन की मजबूती के प्रयास तेज हो गए हैं…पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जमीनी स्तर पर कांग्रेस के संगठन को खड़ा करने की कमान अपने हाथ में ली है… वे विधायकों और व्यक्ति विशेष के बजाए संगठन की कमान जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों के हाथों में सौंपने की तैयारी में हैं… विधायकों से जिलाध्यक्षों का प्रभार वापस लेकर फुल टाइम वर्कर को जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंपी जा रही है… निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वाले और निष्क्रिय जिलाध्यक्षों की छुट्‌टी हो सकती है… करीब 10 जिलों के जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है… प्रदेश स्तर से जारी होने वाले संगठन के कामों में ढ़ील बरतने वाले जिलाध्यक्षों को बदलकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा सकता है… पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक ली… वहीं इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का बड़ा बयान सामने आया है…उन्होंने बताया कि इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई है… वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सीनियर यूथ और बाल कांग्रेस को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं… कि जो काम करेगा वही कांग्रेस में पद पाएगा और दायित्व मिलेगा… वहीं कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव के संकेत कमलनाथ ने दिए हैं… वहीं इस बैठक पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ हर चुनाव से पहले बैठक करते हैं और स बार भी कर रहे हैं… तनीजा वही होगा जो पहले से होता आया है…

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मिशन-2023 की तैयारियां तेज कर दी है… बैठकों का दौर जारी है… इसी कड़ी में आज कांग्रेस की बैठक हुई… जिसमें संगठन को मजबूत करने की बात कही गई…बीजेपी ने इस बैठक पर तंज कसते हे कहा है कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस ऐसी बैठके करती है…अब भी कर रही है… लेकिन नतीजा वही होगा जो अब तक के चुनावों में होता आया है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… कांग्रेस का मिशन -2023

https://youtu.be/F2BWyEZ6yg8