स्वच्छता अभियान को पलीता पानी-पानी वसन्त नगर गांव, कीचड़ और गंदगी की भरमार | JAN MUDDA |

JAN MUDDA मुख्य पृष्ठ

कासगंज जनपद के गाँव वसन्त नगर निवासियों को जल-भराव और कीचड़ किस्मत में लिख गया है… बरसात के दिनों में इस मुसिबत से हमेंशा दो –चार होना पड़ता है…साथ ही अब ग्रामवासियों को इस जलभराव और कीचड़ से बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है… ग्रामवासियों ने इस बाबत ग्रामप्रधान किसान लाल से बात की की…और पत्र देकर जल निकासी की मांग की…लेकिन ग्राम प्रधान ने ऊपर से पैसा नही आने को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया… लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है… ग्रामीणों ने इस बाबत मुख्यविकास अधिकारी को पत्र देकर अपनी समस्या के निवारण की मांग की…लेकिन सब ढाक के तीन पात साबित हुआ… ….साथ ही इस ग्राम पंचायत में पीने योग्य पानी की भी कमी है… हैंड पम्प जमीन में समा गए है… लोग पानी को तरस रहे है…हैंड पम्प बच्चो के खेलने साधन बना हुआ है… लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव और कीचड़ हो गया है… पानी की कोई निकासी नहीं है… अब देखना यह है कि आने वाली मुसीबतों और संक्रमित बीमारियों के मद्देनजर रखते हुए जल निकासी की व्यवस्था कौन कराएगा…