राजनीति का गिरता स्तर
केके मिश्रा का वीडियो हुआ वायरल
अपने ही समाज के लिए किया अभद्र भाषा का उपयोग
वायरल वीडियो पर गरमाई राजनीति
बीजेपी ने लगाया ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप
NEWS HOUR नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
आप किसी भी सियासी पार्टी से ताल्लुक़ रखते हों … किसी भी दल का समर्थन करते हों … एक बात तो यक़ीनन मानते होंगे कि राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है … मर्यादित राजनीति के बजाय बेहूदा और असंसदीय आरोपों, बयानों का दौर चल रहा है …ताजा मामला भोपाल का है…जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का विवादित वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है …वायरल वीडियो में वे ब्राह्मण समाज के लिए अभ्रद भाषा का उपयोग कर रहे हैं…जबकि वे स्वयं ब्राम्हण समाज से ताल्लुक रखते हैं…ऐसे में सियासत गरमा गई है … ब्राह्मण समाज के लोग केके मिश्रा के विरोध में उतर आए हैं … हालांकि NEWS HOUR वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता ….पहले हम आपको वह वीडियो दिखाते हैं जो वायरल हो रहा है …
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी भी कांग्रेस पर ब्राह्मणों को गाली देने का आरोप लगा रही है…. बीजेपी भोपाल के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कांग्रेस की मानसिकता ब्राह्मण विरोधी है… और कमलनाथ को केके मिश्रा को बर्खास्त कर देना चाहिए… और केके मिश्रा को ब्राह्मणों से माफी मांगना चाहिए …
वहीं इस मामले में ब्राह्मण संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है ब्राह्मण समाज के दो संगठनों ने के के मिश्रा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है और कमलनाथ से अपील की है कि के के मिश्रा को उनके पद से बर्खास्त कर कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया जाए …