गोशाला में धान की खेती!
सरकारी योजनाओं को पलीता
गौवंश से ग्रामीण परेशान!
गौशाला में उग रहे हैं धान!
…आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के नरसियामऊ ग्राम पंचायत की… जहां गौशाला में गौवंशियों की सेवा नहीं बल्कि धान उगाए जा रहे हैं… क्यों जानेंगे इसी कार्यक्रम में… तो आइए शुरु करते हैं जनमुद्दा…
छुट्टा गौवंशो की सुरक्षा और किसानों की फसलों को आवारा जानवरों से बचाने के लिए…सरकार ने ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कराया है…ताकि छुट्टा जानवरों की सुरक्षा हो सके… और किसानों की फसलों को भी कोई नुकसान न हो… लेकिन हरदोई जिले के शाहाबाद ब्लॉक के नरसियामऊ ग्राम पंचायत में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है… यहां बने गौशाला में गौवंश नहीं… धान लहलहा रहे हैं… बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान इस गौशाला का प्रयोग गौवंश को सुरक्षित रखने के लिए नहीं… बल्कि धान की फसल उगाने में प्रयोग कर रहे हैं…