बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, बच्चों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान |JAN MUDDA

JAN MUDDA मुख्य पृष्ठ राज्य

बालक आश्रम के प्रबंधक की मनमानी

बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

मासूम बच्चों से करा रहे खेतों में मजदूरी

बच्चों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान

सरपंच ने कराया मामले से अवगत

आश्रम अधीक्षक के खिलाफ हो कार्रवाई-सरपंच

जगदलपुर के ऐराकोट पंचायत के बालक आश्रम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है..जहां आश्रम के अधीक्षक ने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को अपने ही खेत में मजदूर बना डाला..दरअसल यह मामला तब उजागर हुआ जब ऐराकोट के सरपंच कुछ काम से रायकोट से शहर की ओर निकले थे.. तभी अचानक सरपंच की नजर खेत में काम कर रहे बच्चों पर पड़ी..जिस पर सरपंच और गांव के पंच द्वारा मौके पर पहुंच बच्चों से पूछताछ की गई तो बच्चों ने साफ तौर पर बताया कि..उन्हें यहां घास साफ करने लाया गया है.. बच्चे धान के खेत में साफ-सफाई करते नजर आए..वहीं अधीक्षक ने हमारे संवाददाता को बताया कि..वह बच्चों को खेत में काम कराने नहीं..बल्कि खेत के पास बने गड्ढों में नहलाने ले गए थे..ऐसे में देखा जा सकता है कि प्रबंधक द्वारा किस प्रकार से गुमराह कर बात को टालमटोल कर घुमाने की कोशिश की गई..वहीं सरपंच का कहना है कि अधीक्षक की शिकायत कई बार पंचायत में की गई है.. पर कुछ सबूत ना होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई..