मैदान में अब दो खिलाड़ी, खड़गे Vs थरूर हुआ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव I SPECIAL REPORT I

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

खड़गे Vs थरूर हुआ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

खड़गे पर गांधी परिवार का हाथ?

थरुर भी दो-दो हाथ करने को तैयार?

मैदान में अब दो खिलाड़ी!

कौन किस पर होगा कितना भारी?

तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रद्द?

नमस्कार… NEWS HOUR में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा… आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… कांग्रेस के अगले अध्यश्र के बारे में…गांधी परिवार से आशिर्वाद प्राप्त… मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने की पूरी संभावनाएं हैं… लेकिन शशि थरुर ने बदलाव की बात कर…गांधी परिवार और खड़गे पर चोट भी किया है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…आज का कार्यक्रम कौन किस पर भारी…

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा.. चुनाव प्रभारी मधुसूधन मिस्त्री ने बताया कि तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन कैंसिल हो गया है… इस चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है… अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा या नहीं, ये उसके बाद ही क्लीयर हो पाएगा…  लेकिन शशि थरुर के बयान से लगता है…थरुर लड़ेंगे जरुर… और कांग्रेस को गांधी परिवार की छाया से मुक्त करने की कोशिश भी करेंगे… एक रिपोर्ट देखिए… फिर चर्चा भी करेंगे…  

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव

आमने-सामने खड़गे और शशि थरूर !

कौन संभालेगा कांग्रेस की कमान ?

कौन रहेगा किसपर भारी !

शशि थरूर का बयान

बदलाव के लिए मुझे वोट करें के मायने क्या ?

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा.. तीसरे प्रत्याशी झारखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन कैंसिल हो गया है… हालांकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है… इसलिए उसी दिन तस्वीर साफ हो पाएगी कि चुनाव होगा या नहीं…. अगर किसी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनाव होगा…. शशि थरुर की बातों से लगता है… कि पर्चा वापस नहीं होगा… क्योंकि शशि थरुर का कहना है कि अगर बदलाव लाना है तो मुझे वोट करें…

फाइनल वीओ- शशि थरुर की बातों से लग8ता है पर्चा वापसी नहीं हेगी… लेकिन इससे यह भी लगता है कि खड़गें को अध्यक्ष बनाना…कांग्रेस को गांधी परिवार की छाया में ही रखना होगा…और अगर शशि थरुर चुने जाते हैं…  तो कांग्रेस क्या गांधी परिवार के छाया से मुक्त रहेगी… स्पेशल डेस्क…