अवैध नर्सिंग होम की भरमार जान से खिलवाड़, डॉक्टर की लापरवाही मरीजों पर पड़ी भारी| JAN MUDDA |

JAN MUDDA देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

अवैध नर्सिंग होम की भरमार,जान से खिलवाड़

जानलेवा अवैध नर्सिंग होम और जच्चा-बच्चा केंद्र

डॉक्टर की लापरवाही,मरीजों पर पड़ी भारी

पहले भी हो चुकी है अस्पताल पर कार्रवाई

बावजूद लापरवाही का सिलसिला जारी

जनपद बलरामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है..जो शायद आपको डॉक्टरों पर भरोसा न करने पर मजबूर कर सकता है..क्योंकि यहां रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं..मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर चंद रुपयों की लालच में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं..सही इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं..लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण डॉक्टर के जानलेवा मंसूबे लगातार कामयाब हो रहे हैं..आज इसी लापरवाही पर करेंगे चर्चा, जनमुद्दे में ….

जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और जच्चा बच्चा केंद्रों की बाढ़ सी आ गई है..जिनके द्वारा लगातार मरीजों की जान  के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है..दरअसल कस्बा धुस्वा बाजार में मोमिना हॉस्पिटल और जच्चा बच्चा केंद्र है..जिसके डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है.. डॉक्टर कमरूद्दीन ने अस्पताल में एक प्रसूता की डिलीवरी कराई..जिसमें प्रसूता की मौत हो गई..दरअशल महिला को प्रसव पीड़ा और खून की कमी होने पर मोमिना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया..खून का इंतजाम करने के लिए डॉक्टर कमरूद्दीन ने ₹20 हजार रुपए का इंतजाम करने की बात कही.. पैसे देने के बाद ट्रीटमेंट शुरु किया गया..लेकिन देरी हो जाने औऱ महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण पीड़िता की मौत हो गई..यह इकलौता मामला नहीं है, ऐसे कारनामे डॉक्टर अक्सर करते रहते हैं..वहीं सीएससी प्रभारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि अगर ऐसा मामला हमारे संज्ञान में आता है.. तो जांच कर कड़ी कार्यवाई की जायेगी ।