मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण
पक्की सड़क के मोहताज
जर्जर अवस्था में स्कूल भवन
पीएम आवास में भी गड़बड़ी
बिजली की भी नहीं व्यवस्था
नहीं हो रही कोई सुनवाई
आजादी के 75 साल बाद भी भारत में कई गांव ऐसे हैं..जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं..बिजली की रोशनी आज तक कई गलियों में नहीं पहुंची..लोगों ने कभी पक्की सड़क पर चलकर नहीं देखा..पक्के और मजबूत स्कूल भवन में पढ़ाई का अनुभव नहीं लिया..ऐसी ही और तमाम समस्याओँ से जूझ रहा है सिरोंज तहसील का खूब पुरा गांव..जिनके बारे में चर्चा करेंगे जनमुद्दा में…
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.. पूरा मामला रिनिया पंचायत के ग्राम खूब पुरा का है..यहां बच्चों के पढ़ने के लिए भवन नहीं है.. बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं.. प्राइमरी स्कूल भवन पिछले पांच-छह सालों से क्षतिग्रस्त हाल में पड़ा हुआ है.. रास्ते में एक नाला पड़ता है जिस पर पुलिया बनी है..वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है.. ऐसे में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं..इसके अलावा गांव में किसी ग्रामीण की पीएम आवास की राशि नहीं आयी.. तो किसी का पीएम आवास लिस्ट में नाम नहीं है.. कहीं नाले की समस्या है तो कहीं सड़क औऱ बिजली की समस्या भी है..ग्रामीणों ने बताया की गांव में एक ही डीपी है जो हमेशा खराब रहती है..लाइनमैन को फोन लगाते हैं तो वह फोन नहीं उठाता..जब इन सब के बारे में पंचायत के सचिव मुकेश शर्मा से बात करनी चाही तो वह पंचायत में उपस्थित नहीं मिले.. पंचायत में ताला लगा हुआ था..इन सब परेशानियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण कितनी परेशानियों का सामना करते हुए अपना जीवन यापन कर रहे हैं…