महाकाल लोक पर सियासत जारी, BJP-कांग्रेस ले रही मंदिर के पुर्ननिर्माण का श्रेय| |SPECIAL REPORT
महाकाल लोक के लोकार्पण पर सियासत
महाकाल लोक पर सियासत जारी
BJP-कांग्रेस ले रही मंदिर के पुर्ननिर्माण का श्रेय
कांग्रेस ने की राज्य सरकार से मांग
महाकाल लोक पर कमलनाथ का बयान
महाकाल लोक का लोकार्पण
पूर्व सीएम कमलनाथ ने BJP को घेरा
बोले-सिर्फ श्रेय लेना जानती है शिवराज सरकार
बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार
रजनीश अग्रवाल ने लगाया आरोप
‘मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते कमलनाथ ने काम रोका’
‘सीएम शिवराज ने बनाई थी कार्ययोजना’
‘कमलनाथ सरकार ने पूरे रोड मेप के साथ खिलवाड़ किया’
उज्जैन महाकाल लोक लोकार्पण समारोह को लेकर श्रेय की राजनीति जारी है…11 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी इस भव्य कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे..बीजेपी और सरकार राम के बाद अब महाकाल की शरण में नजर आ रही है…ऐसे में कांग्रेस भी महाकाल लोक के नवनिर्माण का श्रेय ले रही है…देखिए एक रिपोर्ट…
वीओ 1 —-बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन मंगलवार 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए पूरी तरह से सजकर तैयार हैं… पहले चरण के कार्यों ने इस नगरी को एक नई आभा से सराबोर कर दिया है.. काल की गणना जिस स्थान से होती है..उसका स्वरुप अब बदल गया है… नक्काशीदार मूर्तियां, रंग-बिरंगी रोशनियों की चकाचौंध महाकाल लोक के गौरवशाली वैभव को बढ़ा रही हैं…350 करोड़ की लागत से तैयार हुए महाकाल लोक का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। महाकाल मंदिर में नरेंद्र मोदी 40 मिनट रुकेंगे। बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद वह नंदी मंडप में ध्यान लगाएंगे। इसके बाद वह नवर्निमित परिसर में जाएंगे। जहां रक्षासूत्र से बने 15 फीट ऊंचे शिवलिंग का पूजन कर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह देशभर से पधारे साधु संतों से मुलाकात करेंगे…
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा बीजेपी कांग्रेस के हर काम का श्रेय खुद से ले लेना चाहती है… महाकाल कॉरिडोर को लेकर भी बीजेपी यही कर रही है… गनीमत है अभी तक कांग्रेस नेताओं ने यह नहीं कहा कि किसान कर्ज माफी भी बीजेपी सरकार ने की थी ..इसके साथ ही सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर कमलनाथ ने कहा कि….चुनाव के पहले बीजेपी को नशा याद आता है… जबकि यह खुद नशे में रहे लेकिन चुनाव पास आते ही इनका नशा उतर रहा है…कमलनाथ ने कहा महाकाल में इवेंट को बीजेपी का इवेंट का कार्यक्रम बना दिया है…कांग्रेस के शासन उन्होंने जो कुछ किया महाकाल के लिए वह रिकॉर्ड में है कोई इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन आज बीजेपी के लोग इसका श्रेय लेना चाहते हैं…वहीं सीता मंदिर को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमने सीता मंदिर बनाने का प्रयास किया…श्रीलंका के प्रतिनिधियों से माता सीता का मंदिर बनाने के लिए भी मीटिंग की थी ..बहुत कुछ शुरुआत की थी…उन्हें इस बात का दुख है कि जिन चीजों की कांग्रेस सरकार ने शुरुआत की थी..उन्हें वे पूरा नहीं कर पाया…
इधर बीजेपी ने पलटवार किया है…प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा…रिकॉर्ड में है कि 2016 में सीएम शिवराज ने महाकाल मंदिर के विस्तार और सौंदर्यीकरण का अभियान शुरु किया था…कार्ययोयोजना बनाई थी…वहीं मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते तत्कालीन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पूरे रोडमेप के साथ खिलवाड़ किया…
श्रेय की सियासत के बीच दरअसल 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है…यही वजह है कि कांग्रेसी चहते हैं कि महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकार्पण में कमलनाथ को भी ससम्मान बुलाया जाए…लोकार्पण शिला में उनका भी नाम लिखा जाए…जिसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई है…वहीं स्वयं कमलनाथ मैदान में आकर बीजेपी सरकार पर श्रेय लेने का आरोप मढ़ रहे हैं..अब देखना होगा कि ये बयानबाजी क्या रंग लाती है…डेस्क रिपोर्ट न्यूजआर भोपाल …