गुजरात में फिर घिरी आप, अब विवादों में आए गोपाल इटालिया |SPECIAL REPORT |

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

गुजरात में फिर घिरी ‘आप’!

अब विवादों में आए गोपाल इटालिया!

मंदिरों और कथाओं में न जाने की दी सलाह!

कहा-मंदिर और कथाओं में होता है महिलाओं का शोषण!

आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे…गुजरात में घिरी आम आदमी पार्टी की… जिसके गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया का पुराना बयान सामने आने का बाद राजनीतिक हल्कों में गर्माहट ला दिया है…आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… क्या है आप का धर्म?         

पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर घिरे आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया एक बार फिर विवादों में हैं… अब बीजेपी ने गोपाल इटालिया का एक और कथित वीडियो जारी किया है… इसमें वे महिलाओं को ‘मंदिर और कथाओं में न जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं…. इतना ही नहीं वे वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि मंदिर और कथाएं शोषण का घर होती हैं….एक रिपोर्ट  

इटालिया के विवादित बोल

पुराने वीडियो में बोलते दिखे विवादित बोल

बीजेपी प्रवक्ता ने जारी किया वीडियो

दी मंदिर और कथाओं में न जाने की सलाह

कहा-कथाओं और मंदिरों में जाने से होता है शोषण

माताओं बहनों को न जाने की दी सलाह

News hour नहीं करता इस वीडियो की पुष्टि

गुजरात बीजेपी प्रवक्ता यग्नेश दवे ने एक वीडियो जारी किया है… इस वीडियो ने गुजरात के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है… और आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल इटालिया विवादों में घिरे नज़र आ रहे हैं…क्या है इस वीडियो में पहले आप देखिए और गौर से सुनिए…

आपने देखा इस वीडियो में गोपाल इटालिया कहते दिख रहे हैं, मैं माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि कथाओं और मंदिरों में आपको कुछ नहीं मिलेगा… ये शोषण के घर हैं…अगर आपको आपका अधिकार चाहिए, इस देश पर आपको शासन करना हो, समान हक चाहिए. तो कथाओं में नाचने की बजाय, मेरी माताओं, बहनों ये पढ़ो… हलॉकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि NEWS HOUR नहीं करता…