गोविंद बोले डील अधूरी, ठगा हुआ महसूस कर रहे नेता | DEBATE |
सिंधिया पर कांग्रेसियों का आरोप
गोविंद बोले डील अधूरी!
नहीं मिली रकम पूरी!
ठगा हुआ महसूस कर रहे नेता!
खरीद—फरोख्त पर फिर गरमाई सियासत
सिंधिया पर कांग्रेसियों का आरोप
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का आरोप
‘विधायकों को नहीं मिले पूरे पैसे’
’18 करोड़ ही मिले अब तक’
बीजेपी ने किया नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार
कुर्सी जाने से बौखला गए हैं कांग्रेसी—बृजेन्द्र सिंह
मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता पर काबिज होने वाली कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 15 महीने बाद ही गिर गई थी…इस आघात को आज भी कांग्रेसी नहीं भूले हैं…कमलनाथ सरकार गिरने की वजह कांग्रेस की आपसी अंतर्कलह मानी गई… ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच सियासी वर्चस्व की लड़ाई को कांग्रेस की सरकार गिरने की बड़ी वजह माना गया…यही वजह है कि आज भी कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते रहे हैं…देखिए एक रिपोर्ट…
मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी…कांग्रेस में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपेक्षा का आरोप लगाया था… उनके समर्थक तत्कालीन मंत्रियों के त्यागपत्र देने के कारण कमल नाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी… इसके बाद शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने और 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव कराए गए… इसमें तीन सीटें वे भी शामिल थीं.. जो विधायकों के निधन से रिक्त हुए थीं..सरकार जाने का दर्द कांग्रेसी आज भी नहीं
भूले हैं…यही वजह है कि इसके बाद से ही कांग्रेस नेता लगातार सिंधिया पर निशाना साधते रहे हैं…एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके नेताओं को लेकर बड़ा दावा किया है… गोविंद सिंह ने कहा राजनीति में कुछ लोग स्वार्थ में पहुंच गए हैं… जो लोग कांग्रेस की पीठ पर छुरा मारकर भागे हैं…उनमें से कई लोग अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं…दिग्विजय सिंह भी गाहे बगाहे ये आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस के विधायकों को 25 से 35 करोड़ में बीजेपी ने खरीदा है…इसके बाद अपनी सरकार बनाई है…
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने ऐसे विधायकों के नाम तो नहीं बताए लेकिन यह जरुर कहा कि 3 से 4 विधायक उन्हें मिले थे…जिनका कहना है कि गलती हो गई…जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए…उन्हें पूरा पैसा भी नही मिला है…एक विधायक ने कबूल किया कि उसे सिर्फ 18 करोड़ रुपये मिले…बाकी पैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नही दिए…
वहीं गोविंद सिंह के इस बयान पर सूबे की सियसत एक बार फिर गरमा गई है…मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने कहा कुर्सी जाने से कांग्रेसी बौखला गए हैं…उपचुनाव में भी कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को उठाया था..लेकिन जनता ने नहीं सुना…
क्ल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है…ऐसे में एक दूसरे को नीचा दिखाने का अब कोई मौका हाथ से नेता नहीं जाने देना चाहते हैं…यहां तक की पुराने जख्म कुरेदे जा रहे हैं…ऐसे में देखना होगा कि चुनाव में इस बयान बाजी का कितना असर होगा..